हरी, रस‍ीली ताजी सब्जियाँ घातक है जाने कैसे

green-fruits

* जी हाँ सब्जी में प्रयोग हो रहा है ये घातक इंजेक्शन ….!

* तो क्या आप हरी सब्जी खाते हैं…?

* तो क्या आप स्वस्थ रहने के लिए गूदेदार फलों का सेवन करते हैं…..?

* क्या आप बीमारी ठीक करने के लिए दवाइयों का सेवन कर रहे हैं, तो सावधान…!

* बाजार में उपलब्ध ये सभी चीजें जहरीली हैं। जिस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चिंता जाहिर कर सभी आशंकाओं पर मुहर लगा दी है।

* सब्जी, फल, अनाज, दूध और दवा में मिलावट से लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सब्जी को हरा रंग देने के लिए प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ लीवर, आँत और किडनी को तो नुकसान पहुँचाता ही है, स्त्रियों को बाँझ और पुरुषों को नपुंसक भी बनाता है।

* रसायनयुक्त दूध भी नपुंसक बनाता है। अमानक स्तर की दवाइयाँ भी जिंदगी छीन रही हैं।

* आप बाजार में बिकने वाली सब्जी को केवल ताजी और हरी दिखने के कारण खरीद रहे हैं तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकती है।

* जी हाँ, संभल जाइए… ये सच है और यह हम नहीं, बल्कि खाद्य एवं अपमिश्रण विभाग और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट कह रही है। बाजार में बिक रहे खाद्य सामान में मिलावट पर पिछले दिनों ही केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने खुद स्वीकारा है कि खाद्य पदार्थों में हो

Check Also

How to download apk One xBet on iphone?

How to download apk One xBet on iphone?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *