घुंघराले बालों का इस तरह करे इलाज

Curly-Hair

* हममें से कुछ लोग जन्म से ही घुंघराले बाल वाले होते है और कुछ लोगो के बाल कुछ कारण से घुंघराले हो जाते है |कुछ विभिन्न कारण सामने आए है जो की घुंघराले  व उलझे बालो का कारण बनते है.

* घुंघराले बाल, बालो की चमक को छीन लेते है | कभी-कभी इसके कारण आपको शर्मिंदा होना पड़ता है |घुंघराले बाल के प्रमुख कारणों में रसायन आधारित हेयर स्टाइल उत्पादों, तनाव, बीमारी, असंतुलित आहार, दवा और तेल भी शामिल है।

करे ये कुछ उपाय :-

——————–

* हफ्ते मे सिर्फ़ कुछ बार आप अपने बालो के प्रकार के अनुसार बालो मे तेल की उपयुक्त मात्रा बनाए रखे | रोजाना शेम्पु करने से सिर की त्वचा मे उपस्थित तेल की मात्रा बहुत कम हो जाती हो जो की घुंघराले  और उलझे बालो का मुख्य कारण है | अगर आपके बाल बहुत ही ज़्यादा तेलिए है तो ही ड्राय शेम्पु का उपयोग करे |

*  बालो को धोने के बाद, बालो मे कंडीशनर लगाकर कुछ मिनिट के लिए छोड़ दे जिससे ये सिर की त्वचा (स्केलप) को नमी प्रदान करेगी | जो की रूखे और घुंघराले  बालो के लिए बहुत ही अच्छा उपचार है | गहरी कंडीशनिंग दे.

* गीले बालो को तोलिये से रगडकर और झटककर ना सुखाए | इससे बालो की कोशिकाओ को नुकसान होता है | ऐसे तोलिय का उपयोग करे जो की आसानी से पानी को सोख ले और प्रक्रतिक तरीके से बालो को सूखने दे |

* बालो को सुखाने के लिए आप ड्रायर का उपयोग भी कर सकते है लेकिन  हो सकता है इससे आपके बाल और भी ज़्यादा घुंघराले  और रूखे हो जाए | ड्रायर उपयोग करने से पहले बालो मे गर्मी से बालो की सुरक्षा करने वाला स्प्रे करे और सामान्य ड्रायर के बदले अईओनिक ड्रायर का उपयोग करे |

* सिलिकॉन सीरम लगाए….बालो के सूखने से पहले अच्छे से सीरम को बालो मे लगाए ये बालो को कोमल बनाएगा |

* जोजोबा या नारियल का तेल 10 से 15 मिनिट तक गर्म करे और बालो की जड़ो मे और बालो मे कम से कम 1 घंटे तक लगाकर रखे फिर बालो को शेम्पु से धो ले |

* जिन उत्पादो मे ख़ासकर बालो के स्प्रे मे एल्‍कोहल होता है उनका उपयोग ना करे | ये बालो की कोशिकाओ को नुकसान पहुचाते है |

* कार्बोनेटेड वाटर से बालो को धोए ,आप इसके लिए सोडा वाटर, क्ल्ब सोडा या स्पार्कलिंग सोडा का उपयोग कर सकते है | ये सब कार्बन ओक्साइड से बने होते और इनका पी एच लेवल भी कम होता है | बालो को शेंपू से धोने के बाद कार्बोनेटेड वाटर का उपयोग करे |

* एवेकाडो को जेतून के तेल मे मस ले फिर बालो की जड़ो मे 15 मिनिट तक इसे लगाकर रखे फिर पानी और शेम्पु से बालो को धो ले और कॅनडीशनर लागाए जिससे की बालो मे किसी प्रकार की बदबू नही आएगी |

* नारियल का दूध बाजार से भी ला सकते है या घर मे भी निकाल सकते है| नारियल के दूध को बालो मे लगाने के बाद एक नर्म तोलिये से ढँक ले और रातभर इसे बालो मे लगे रहने दे और सुबह बालो को धो ले |

* अगर आप घुंघराले बालों को सीधा करना चाहती हैं, तो आधा कप दूध लें और इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं। इसमें केला भी मैश करके मिला सकती हैं। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और आधा घंटा छोड़ दें, फिर बालों को शैंपू से साफ कर लें। नारियल पीसकर कोकोनट मिल्क व नींबू मिलाकर बालों पर लगाएं। एक घंटे बाद इसे शैंपू से साफ करें।

* शहद कंडीशनर की तरह प्रयोग करे इसके लिए आप आधे कप पानी मे 1 चम्मच शहद मिला ले शेम्पु करने के बाद गीले बालो मे ये घोल लगाए |

* केमोमाएल, घुंघराले बालो को काबू मे करने के लिए भी प्रयोग करे इसके लिए आप एक  चम्मच सूखे हुए केमोमाएल के फुलो को 2 कप पानी मे डालकर 1/2 घंटे तक उबाले फिर उसमे एप्पल साइडर सिरका मिला ले | बालो को शेम्पु से धोने के बाद इस घोल को बालो मे लगाए फिर कुछ देर बाद धो ले और कंडीशनर लगाए |

Check Also

HOMEMADE REMEDIES FOR WEATHER INFLUENZA (FLU) । वात श्लैष्मिक ज्वर (फ्लू) के घरेलू उपचार के बारे में जानिए

HOMEMADE REMEDIES FOR WEATHER INFLUENZA (FLU) :- स्वाइन इंफ्लुएंजा को स्वाइन फ्लू के नाम से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *