ज्योतिष और जीवन के विभिन्न आयामों का सम्बन्ध

numerology-predictions-pic5

ज्योतिष और जीवन के विभिन्न आयामों का सम्बन्ध

यह सर्वविदित है कि ज्योतिषशास्त्र का सम्बन्ध प्राचीनकालीन वेदों से है परन्तु इसका यह तात्पर्य यह नहीं कि ज्योतिषशास्त्र केवल एक ग्रन्थ मात्र है । अपितु यह एक विज्ञान है जो अपने गणितीय समीकरणों के ज़रिये आकाशीय ग्रह नक्षत्रों की चाल बताने के साथ – साथ सूर्य – चन्द्र ग्रहण, तिथि, व्रत – त्यौहार, ऋतु परिवर्तन, आदि का भी इसी के माध्यम से पता लगता है । ज्योतिषीय गणना‌ओं के आधार पर ही एक भविष्यवक्‍ता मानव जीवन से जुड़े अनेक पहलु‌ओं के विषय में हमें इसके विविध प्रकारों के माध्यम से बताता है । आज बदलते वातावरण के साथ हम जितना आधुनिक होते जा रहे हैं उतना ही ज़्यादा हम अपने भविष्य को जानने के लि‌ऐ भी आतुर रहने लगे हैं । यही वजह है कि आज ज्योतिष विद्या को अनेक भ्रान्तियों ने आ घेरा है जिस कारण ज्योतिष के सन्दर्भ में भ्रम और धोखाधडी का खतरा भी बढ़ने लगा है । प्रस्तुत आलेख के माध्यम से मेरा यह प्रयास है कि साधारण जन तक ज्योतिष और जीवन के विभिन्न लक्षणों का सम्बन्ध विभिन्न आयामों के माध्यम से पहुंचे और इसके सन्दर्भ में निरंतर फ़ैल रहे भ्रम दूर हो सकें |

Read This (सभी राशियों के लिये शनि साढेसाती उपाय)

Check Also

जानिये 21 जून 2020 के महा ग्रहण का आपके जीवन पर क्या पड़ेगा असर

जानिये 21 जून 2020 के महा ग्रहण का आपके जीवन पर क्या पड़ेगा असर 21जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *