ज्योतिष और जीवन के विभिन्न आयामों का सम्बन्ध

House-Negative-Energy

वास्तुशास्त्र के दृष्टिकोण से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के उपाय :–

यदि आप वर्तमान समय की मानसिक-तनाव से भरी ज़िंदगी से मुक्ति चाहते हैं तो निम्नलिखित वास्तुशास्त्र के दृष्टिकोण से प्रयोग अवश्य अपनाएं, इनको अपनाने से आप खुद को सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे।

(१) रसोईघर में  अग्रि और पानी साथ न रखें।

(२) रसोईघर का पत्थर काला नहीं रखें।
(३) रसोईघर में बैठकर ही भोजन करें।

(४) रसोईघर में रात में झूठे बर्तन न रखें।

(५) दिन में एक बार चांदी के गिलास का पानी पीएं। इससे क्रोध पर नियंत्रण होता है।

(६) संध्या के समय  पर खाना न खाएं और नही स्नान करें।

(७) संध्या के समय घर में सुगंधित एवं पवित्र धुआ करें।

(८) घर में शयन कक्ष में मदिरापान नहीं करें। अन्यथा रोगी होने तथा डरावने सपनों का भय होता है।

(९) घर में कंटीले पौधे नहीं लगाएं।

(१०) अपने घर में चटकीले रंग का प्रयोग यथासंभव नहीं कराये।

(११) घर में जाले न लगने दें, इससे मानसिक तनाव कम होता है।

(१२) घर में कोई रोगी हो तो एक कटोरी में केसर घोलकर उसके कमरे में रखे दें। वह जल्दी स्वस्थ हो जाएगा।

(१३) घर में ऐसी व्यवस्था करें कि वातावरण सुगंधित रहे। सुगंधित वातावरण से मन प्रसन्न रहता है ।

Check Also

जानिये 21 जून 2020 के महा ग्रहण का आपके जीवन पर क्या पड़ेगा असर

जानिये 21 जून 2020 के महा ग्रहण का आपके जीवन पर क्या पड़ेगा असर 21जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *