ज्योतिष और जीवन के विभिन्न आयामों का सम्बन्ध

SEX-First-Date-Tips-7

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मनुष्य के शरीर पर तिल का अंगानुसार प्रभाव इस प्रकार समझना चाहिए :–

(१) जिस व्‍यक्ति के माथे पर तिल हो तो जातक बलवान होता है।

(२) जिस व्‍यक्ति के ललाट पर दायीं तरफ तिल हो, उसे प्रतिभा का धनी माना जाता है और बायीं तरफ होने पर उसे फिजूलखर्च करने वाला माना जाता है। जिसके ललाट के मध्य में तिल हो, उस व्‍यक्ति को अच्छा प्रेमी माना जाता है।

(३) जिस व्‍यक्ति (स्त्री/पुरुष) के ठुड्डी पर तिल हो तो अपने विपरीत लिंगी साथी (स्त्री/पुरुष) से प्रेम नहीं रहता है पर व्यक्ति सफल और संतुष्ट होता है।

(४) जिस व्‍यक्ति के दोनों भौहों के बीच तिल हो तो यात्रा बहुत करनी पड़ती है। दायीं भौं पर तिल वाले व्यक्ति का वैवाहिक जीवन सफल रहता है।

(५) जिस व्‍यक्ति के दाहिनी आंख पर तिल हो तो स्त्री से प्रेम होता है और बायीं आंख पर तिल हो तो स्‍त्री से विवाद या कलह होती है। किन्‍तु आंख पर तिल कंजूस प्रवृत्ति बनाता है। जिसके आंख के अंदर तिल हो, वह व्यक्ति कोमल हृदय अर्थात भावुक होता है।

(६) जिस व्‍यक्ति के पलकों पर तिल जातक को संवेदनशील और एकांतप्रिय बनाता है।

(७) जिस व्‍यक्ति के दाएं गाल पर तिल हो तो जातक धनी होता है और वैवाहिक जीवन सफल रहता है। यदि बाएं गाल पर तिल हो तो जातक का खर्च बहुत होता है और संघर्षपूर्ण जीवन का द्योतक है।

(८) जिस व्‍यक्ति के होंठ पर तिल हो तो विषय-वासना में रत रहे या अधिक रुचि रहे। ऐसा व्यक्ति विलासी प्रवृत्ति का माना जाता है।

(९) जिस व्‍यक्ति के मुंह के पास तिल होता है, वह एक न एक दिन धन प्राप्त करता है ।

(१०) जिस व्‍यक्ति के  नाक पर तिल होने पर माना जाता है कि व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगा ।

(११) जिस व्‍यक्ति के कान पर तिल हो तो जातक अल्‍पायु होता है, परन्‍तु वह धीर, गंभीर और विचारशील होता  है ।

(१२) जिस व्‍यक्ति के गर्दन पर तिल हो तो बहुत आराम मिलता है और व्यक्ति अच्छा मित्र होता है ।

(१३) जिस व्‍यक्ति के दायें कंधे पर तिल होता है, वे दृढ संकल्पित होते हैं ।

(१४) जिस व्‍यक्ति के दाहिनी भुजा पर तिल हो तो मान-सम्‍मान मिले और यदि बायीं भुजा पर तिल हो तो जातक झगड़ालू होता है।

Read This (The five stages of love – प्यार के 5 स्तर)

(१५) जिस व्‍यक्ति के नाक पर तिल हो तो भी यात्रा बहुत करनी पड़ती है ।

(१६) जिस व्‍यक्ति के बायें कंधे पर तिल होता है, वह व्यक्ति क्रोधी स्वभाव का होता है।

(१७) जिस व्‍यक्ति के कंधे और कोहनी के मध्य तिल होने पर माना जाता है कि व्यक्ति में उत्सुक प्रवृत्ति का है।

(१८) जिस व्‍यक्ति के कोहनी पर तिल होना विद्वान होने का संकेत है।

(१९) जिस व्‍यक्ति के दाहिनी छाती पर तिल हो तो स्‍त्री से बहुत प्रेम हो और यदि बायीं छाती पर तिल हो तो ऐसे व्यक्ति का स्‍त्री से बहुत झगड़ा होता है।

(२०) जिस व्‍यक्ति के कमर पर तिल हो तो जीवन परेशानियो से व्‍यतीत होता है। कमर पर दायीं ओर तिल होना यह दर्शाता है कि व्यक्ति अपनी बात पर अटल रहने वाला और सच्चाई पसंद करने वाला है।

(२१) जिस व्‍यक्ति के दोनों छाती के मध्‍य में तिल हो तो जीवन सुख से बीतता है। 

(२२) जिस व्‍यक्ति के पेट पर तिल हो तो जातक अच्‍छा भोजन खाने में रुचि रखता है।

(२३) जिस व्‍यक्ति के पीठ पर तिल हो तो जातक यात्रा बहुत करता है।

(२४) जिस व्‍यक्ति के नाभि पर तिल मनमौजी प्रवृत्ति का संकेत है।

(२५) जिस व्‍यक्ति के टखना पर तिल हो यह इस बात का सूचक है कि आदमी खुले विचारों वाला है।

(२६) जिस व्‍यक्ति के कूल्हे पर तिल होने पर माना जाता है कि व्यक्ति शारिरिक व मानसिक दोनों स्तर पर परिश्रमी होता है।

(२७) जिस व्‍यक्ति के दायीं हथेली पर तिल हो तो जातक शक्तिशाली होता है और बायीं हथेली पर तिल हो तो जातक बहुत खर्चीला होता है।

(२८) जिस व्‍यक्ति के दायें हाथ के ऊपर तिल हो तो जातक धनी होता है और बाएं हाथ के ऊपर तिल हो तो बहुत कम खर्च करता है। 

(२९) जिस व्‍यक्ति के कोहनी और पोंहचे के मध्य कहीं तिल होता है, वह रोमांटिक प्रवृत्ति का होता है।

(३०) जिसके घुटने पर तिल हो, वह व्यक्ति सफल वैवाहिक जीवन जीता है।

(३१) जिस व्‍यक्ति के दाएं पैर में तिल हो तो जातक बुद्धिमान होता है और बाएं पैर पर तिल हो तो जातक बहुत खर्चीला होता है। पांव पर तिल लापरवाही का द्योतक है।

(३२) जिस व्‍यक्ति के जोड़ों पर तिल हो, तो यह शारिरिक दुर्बलता की निशानी माना जाता है।

Read This (How to find the Perfect Partner – धोखेबाज पार्टनर की सही पहचान है)

मनुष्य के किसी भी अंग तिल यदि बड़ा हो, तो शुभ होने के साथ अच्‍छा शकुन बढ़ाता है।  हल्के रंग का तिल शुभ होता है । यदि तिल पर लाल हो, तो वो शुभ नहीं माना जाता और न ही अच्छा भी लगता है । तिल गहरे रंग का हो, तो माना जाता है कि बड़ी बाधाएं सामने आएंगी और जिस अंग पर जो फल होगा वह अधिक मिलेगा ।

Check Also

जानिये 21 जून 2020 के महा ग्रहण का आपके जीवन पर क्या पड़ेगा असर

जानिये 21 जून 2020 के महा ग्रहण का आपके जीवन पर क्या पड़ेगा असर 21जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *