अगर आप 11 घण्टे से ज्यादा कुर्सी पर बैठकर काम करते है तो आप के लिए जरुरी है कि दिनभर में कम से कम 20 मिनट जरुर चलें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो संभव है आप पर भी मौत का खतरा मंडराएं। हालिया रिसर्च के मुताबिक, जो लोग कसरत करते हैं उनके मुकाबले 15 फीसदी वैसे लोग जो कसरत नहीं करते, को मौत का खतरा अधिक रहता हैं। जानिए, कुछ ऐसे टिप्स जिसे अपनाकर आप ऑफिस में समय निकालकर चल भी सकेगें और काम पर भी असर नहीं आयेगा।शोध बताते है कि अगर आप बीमारियों से बचना चाहते हैं तो हर 20-30 मिनट पर बैठने की पोजीशन बदलें, हो सके तो बस 30 सेकण्ड के लिए ही ऐसा करें।
ऑफिस में अगर किसी को कोई मेल भेजना हो तो बेहतर होगा की आप मेल की बजाय उससे खुद जाकर बात करें, इससे आपका चलना भी हो जायेगा और काम भी।अगर काम के बीच कोई कॉल आ जाये तो आप बैठने के बजाय टहलते हुए फोन पर बात करें।कम्प्यूटर की स्क्रीन को आंखो से एक निश्चित दूरी पर रखें और कुर्सी भी बैठने से पहले एडजस्ट करें। काम के समय हो सके तो थोड़ी देर खुली हवा में जरुर घूमें। इससे ताजी हवा भी मिलेगी और नये विचार भी आयेगें।