एलिजाबेथ द्वितीय की मौत की अफवाह फैलाने वाली पत्रकार के खिलाफ जांच

alizabeth-2nd

सोशल मीडिया में अफवाह फैल गई कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है। इस घटना के बाद बीबीसी ने माफी मांगी थी।बीबीसी के एक प्रवक्ता ने ‘हफिंगटन पोस्ट’ से कहा, ‘यह जांच बीबीसी की अनुशासनात्मक प्रक्रिया का हिस्सा है।’ बीबीसी उर्दू सेवा की संवाददाता अहमन ख्वाजा ने ट्वीट किया था, ‘महारानी एलिजाबेथ का निधन हो गया है।’ उनके अकाउंट से दूसरा ट्वीट किया गया, ‘ब्रेकिंग (महारानी एलिजाबेथ का लंदन स्थित किंग एडवर्ड सेवेंथ हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। जल्द बयान जारी होगा।’

ख्वाजा ने बाद में वास्तविक ट्वीट डिलीट कर दिया और इसे ‘गलत अलार्म’ करार दिया। इस घटना के बाद बीबीसी के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था, ‘श्रद्धांजलि के लिए तकनीकी पूर्वाभ्यास के दौरान बीबीसी के एक पत्रकार की ओर से गलती से यह पोस्ट कर दिया गया कि शाही परिवार के एक सदस्य की हालत खराब है। ट्वीट को तत्काल डिलीट कर दिया और हम इसके लिए क्षमा मांगते हैं।’

अफवाह इतनी तेज से फैली कि बकिंगम पैलेस को भी बयान जारी कर ब्रिटिश जनता को बताना पड़ा कि 89 साल की महारानी सेहतमंद हैं। इत्तफाकन महारानी नियमित जांच के लिए लंदन के एक अस्पताल में गई थीं। इससे अफवाह को और हवा मिली।

Check Also

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार आज लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा

आज ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *