लंदन में अंबेडकर के घर को खरीदेगी भारत

ambedkar1

डॉ. भीमराव अंबेडकर 1920 के दशक में लंदन के जिस घर में अपने छात्र जीवन के दौरान रहते थे, उसे भारत खरीदने की तैयारी में है। इसे 40 लाख पौंड (करीब 40 करोड़ रुपये) में खरीदे जाने का अनुमान है।उत्तरी लंदन के चाक फार्म क्षेत्र में 10, किंग हेनरी रोड स्थित टाउनहाउस के बाहर हस्ताक्षरित एक ‘अंडर ऑफर’ से पता चलता है कि बिक्री प्रक्रिया पूरी होने के करीब है। नीले रंग की पट्टिका पर लिखा है कि अंबेडकर 1921-22 में लंदन स्कूल ऑफ इकानोमिक्स (एलएसई) में पढ़ने के दौरान यहां रहते थे।

भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक ने इस सौदे के बारे में पुष्टि करते हुए कहा, ‘यह काम प्रगति पर है।’ वह महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस घर को खरीदने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि गत अप्रैल में लंदन की यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले ने कहा था, ‘हमारे लिए यह ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि यह सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि इससे सभी भारतीयों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।’

Check Also

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार आज लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा

आज ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *