ब्रिटेन में 650 सीटों के लिए हुए आम चुनावों में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की कंजरवेटिव पार्टी को बहुमत मिल गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक कुछ और सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस बीच लेबर पार्टी के नेता एड मिलीबैंड ने लेबर पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है।
भारतीय समय के मुताबिक देर शाम तक चुनावों के पूरे नतीजे सामने आ जाने की उम्मीद की जा रही है। शुरुआती नतीजों में पीछे रहने के बाद अब सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी ने 326 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर लिया है। एग्जिट पोल में भी कैमरन के फिर से सत्ता में आने की उम्मीद जताई गई थी। फिलहाल 650 में से 642 सीटों के नतीजे आ गए हैं।
अभी तक आए नतीजों के अनुसार दूसरे नंबर पर मौजूद लेबर पार्टी को 230 सीटों पर जीत मिली है, तीसरे नंबर पर कंजरवेटिव पार्टी की संभावित सहयोगी मानी जा रही स्कॉटिश नैशनल पार्टी (एसएनपी) चल रही है। एसएनपी के खातें में 50 सीटें आई हैं।
अभी तक जीत दर्ज करने वालों में भारतीय मूल की सीमा मल्होत्रा भी शामिल हैं। उन्होंने एस्टन से चुनाव जीता है। ब्रिटेन में भारतीय मूल के करीब छह लाख 15 हजार वोटर हैं।
कंजरवेटिव पार्टी को पिछले चुनावों के मुकाबले अब तक 22 सीटों का फायदा हुआ है, लेकिन लेबर पार्टी 26 सीटों के नुकसान में चल रही है। एसएनपी सबसे ज्यादा 56 सीटों के फायदे में हैं। ताजा नतीजों और रुझानों में सबसे ज्यादा फायदा स्कॉटिश नैशनल पार्टी को मिलता दिख रहा है। माना जा रहा था कि लेबर पार्टी को अकेले बहुमत न मिलने पर वह एसएनपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है। बहुमत के लिए 326 सीटों की जरूरत है।