दक्षिण अफ्रीका की मुख्य विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक एलायंस ने रविवार को पहले अश्वेत व्यक्ति मुम्सी मैमेन को पार्टी का नेता निर्वाचित किया। यह देश में सत्तारूढ़ अफ्रीकन नैशनल कांग्रेस को चुनौती देने के प्रमुख कदमों में से एक माना जा रहा है। डेमोक्रेटिक एलायंस के निवर्तमान नेता हेलेन जीले ने पार्टी की सालाना कांफ्रेंस में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नवनिर्वचित नेता से पार्टी सदस्यों का परिचय कराया। इस चुनाव में गुप्त मतदान से 1425 प्रतिनिधियों ने वोट डाला था। मैमेन 2009 में डेमोक्रेटिक एलायंस में शामिल हुए थे। 2014 में उन्हें डेमोक्रेटिक एलायंस के नेता हेलेन जीले के समर्थन से संसद में पार्टी का नेता चुना गया था। राष्ट्रपति जैकब जुमा से उनका कई मुद्दों पर वैचारिक मतभेद देखने को मिलता है।
Check Also
हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …