चिनफिंग ने की पंचेन लामा से मुलाकात

Panchen-Lama

दलाई लामा के उत्तराधिकारी के तौर पर पंचेन लामा को तैयार कर रहे चीन ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की है। बुधवार को पंचेन लामा के साथ ही एक दुर्लभ मुलाकात के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उन्हें तिब्बती बौद्ध धर्म का ‘देशभक्त नेता’ करार दिया।ग्यारहवें पंचेन लामा के साथ हुई बैठक के बाद शी ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि युवा साधु महान धार्मिक उपलब्धियों व धर्मनिरपेक्ष अनुयायियों के साथ एक तिब्बती नेता के रूप में आगे बढ़ेगा।’ जवाब में पंचेन लामा ने भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि दलाई लामा तिब्बती बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरु हैं। वह अभी धर्मशाला में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं। चीन शुरू से ही दलाई लामा को पसंद नहीं करता है और उन पर कई तरह के आरोप मढ़ता रहा है। अपने इसी विरोध के चलते वह 75 वर्षीय दलाई लामा को दरकिनार कर पंचेन लामा को आगे बढ़ा रहा है। दलाई लामा के बाद पंचेन लामा ही तिब्बतियों के धार्मिक गुरु होंगे।

 

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *