रीयल सोसिडाड को 2-0 से हराकर स्पेन का अग्रणी फुटबॉल क्लब बार्सिलोना 23वीं बार ला लीगा खिताब जीतने के करीब पहुंच गया है। बार्सिलोना की ओर से नेमार और पेड्रो ने एक-एक गोल दागे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, शनिवार को कैंप नोउ स्टेडियम में इस मुकाबले का पहला हाफ गोलरहित रहा।
रीयल सोसिडाड के गोलकीपर अर्जेंटीना के गेरोनिमो रुली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती 45 मिनट में तीन बेहद करीबी गोल बचाए। दूसरे हाफ में हालांकि रुली तमाम प्रयासों के बावजूद टीम की हार को नहीं टाल सके। नेमार ने 52वें मिनट में एक हेडर के जरिए गोल कर बार्सिलोना को पहली बढ़त दिलाई। इसके बाद स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे पेड्रो ने 85वें मिनट में दूसरा गोल कर बार्सिलोना की जीत सुनिश्चित कर दी।