UEFA चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल राउंड के फर्स्ट लेग के मैच में स्पेन के रियाल मेड्रिड क्लब का मुकाबला इटली के जुवेंटस क्लब से होगा। जुवेंटस के होम ग्राउंड में यह मैच होगा। अटैकिंग स्टाइल में खेलने के लिए मशहूर रियाल के लिए जुवेंटस की मजबूत डिफेंस लाइन को भेदना मुश्किल भरा साबित होगा। क्वॉर्टर फाइनल राउंड में रियाल ने स्पेन के ऐटलेटिको मेड्रिड के खिलाफ फर्स्ट लेग का मैच गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद सेकंड लेग के 88वें मिनट में हुए गोल के जरिए 1-0 के कुल स्कोर के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी।
जुवेंटस की तरह ऐटलेटिको का डिफेंसिव गेम भी जोरदार था। जुवेंटस ने इटालियन प्रीमियर लीग सीरी ए का खिताब पिछले संडे को 4 मैच बाकी रहते जीत लिया। टीम ने लीग के 34 मैचों में केवल 19 गोल खाए। चैंपियंस लीग में भी जुवेंट्स टीम ने 10 मैचों में केवल 5 गोल खाए। 6 मैचों में विपक्षी टीम उसके खिलाफ एक भी गोल नहीं कर सकी। सवाल यही है कि चिलेनी, बार्जाग्ली और बोनुक्की जैसे अनुभवी डिफेंडर्स रियाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कितनी देर तक गोल करने से रोक सकेंगे। रोनाल्डो ने शनिवार को सेविया के खिलाफ रियाल की जीत में 3 गोल दागे थे। स्ट्राइकर करीम बेंजेमा चोट के कारण रियाल के लिए फर्स्ट लेग में नहीं खेल सकेंगे।
‘सुपर क्लासिक’ मैच जीता बोका
ब्यूनस आयर्सः बोका जूनियर्स क्लब ने अर्जेंटीना के फर्स्ट डिविजन फुटबॉल टूर्नामेंट में ‘सुपर क्लासिक’ मुकाबले में रिवर प्लेट को 2-0 से हरा दिया। बोका जूनियर्स के लिए क्रिस्टियन पावोन ने 83वें और पाब्लो पेरेज ने 87वें मिनट में गोल किए। इस जीत के साथ बोका जूनियर्स ने 27 अंक जुटा लिए हैं जबकि रिवर प्लेट टीम अब तक 24 अंक ही हासिल कर सकी है।
वास्को बना चैंपियन
रियो डी जेनेरियोः बोटाफोगो पर फाइनल राउंड में कुल 3-1 की जीत के साथ वास्को डी गामा ने 23वीं बार रियो डी जेनेरियो स्टेट चैंपियनशिप जीत ली। वास्को ने फाइनल राउंड के सेकंड लेग के मुकाबले में बोटाफोगो को 2-1 से मात दे दी। फर्स्ट लेग का मैच वास्को 1-0 से जीता था। सांतोस ने भी अपने घरेलू स्टेजियम विला बेलमिरो में हुए फाइनल राउंड के सेकंड लेग के मुकाबले में पालमीरास को पेनाल्टी शूटआउट में 6-4 से हराकर साओ पाउलो स्टेट चैंपियनशिप 21वीं बार अपने नाम कर ली।