पेप गार्डियोला ने सोमवार को यहां विश्वास दिलाया कि संकटों से घिरी बायर्न म्युनिख की टीम चैंपियन्स लीग के दूसरे चरण के सेमीफाइनल में मंगलवार को असंभव से दिखने वाले मैच में बार्सिलोना को रोकने में सफल होगी। वहीं बार्सिलोना की टीम आठवी बार इस लीग के फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी।
पिछले बुधवार को प्रथम चरण में केंप नोउ में 3-0 के अंतर से बुरी तरह हारने के बाद एनियांज एरेना में बायर्न को किसी चमत्कार की उम्मीद है। किसी भी यूरोपियन सेमीफाइनल में किसी टीम को इतनी कडी शिकस्त नहीं झेलनी पडी है।बायर्न के फॉरवर्ड खिलाडी थॉमस म्युलर ने कहा कि वे सभी जानते हैं कि बॉर्सिलोना को रोकना बहुत कठिन है लेकिन वे हथियार नहीं डालेंगे।