विजय की सेन्चुरी-रहाणे की हाफ सेन्चुरी, इंडिया 398/3

Murali-Vijay

बांग्लादेश के खिलाफ बैटिंग करते हुए तीसरे दिन के लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 93 ओवर्स में 398 रन बना लिए हैं। मुरली विजय (144) और अजिंक्य रहाणे (55) क्रीज पर हैं।टीम इंडिया को पहला झटका शिखर धवन (173) के रूप में लगा। उन्हें शाकिब अल हसन ने अपनी बॉल पर कैच किया। पहले विकेट के लिए शिखर धवन और मुरली विजय ने 283 रन की शानदार साझेदारी की। इस दौरान इन दोनों ने 67.5 ओवर तक बल्लेबाजी की और एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। शिखर के बाद बाद बैटिंग करने आए रोहित शर्मा छह रन बनाकर शाकिब की बाल पर बोल्ड हो गए। विराट कोहली 14 रन बनाकर जुबैर हुसैन की बॉल पर बोल्ड हुए।

दूसरे दिन का मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो सका था। इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन की खेल समाप्ति तक बिना किसी विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए थे। शिखर धवन 150 रन और मुरली विजय 89 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। बारिश से प्रभावित मैच में पहले दिन सिर्फ 56 ओवर ही हो सके।

भारतीय ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय ने जबरदस्त बैटिंग की। इन दोनों के सामने बांग्लादेशी बॉलर्स बेबस नजर आए। मैच में एक गेंद भी ऐसी नहीं रही, जो इन दोनों बैट्समैन को चकमा दे सके। दोनों ने काफी सूझबूझ के साथ बैटिंग की। धवन ने तो आते ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। टेस्ट मैच में भी उन्होंने पहले सिर्फ 47 गेंदों में हाफ सेन्चुरी और फिर 101 गेंदों में टेस्ट करियर की तीसरी सेन्चुरी पूरी की।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *