ओमान ने भारत को कड़े संघर्ष में हराया

football

भारतीय फुटबॉल टीम को कड़ी टक्कर देने के बावजूद 2018 विश्व कप के आरंभिक क्वालिफिकेशन राउंड के घरेलू चरण के मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान के साथ भारत से 40 स्थान बेहतर रैंकिंग वाले ओमान की ओर से पहले मिनट में कासिम सैद ने गोल किया और 40वें मिनट में इमाद अल होसानी ने पेनल्टी गोल दागा, जबकि भारत की ओर से एकमात्र गोल 26वें मिनट में सुनील छेत्री ने किया। कांतिवीरा स्टेडियम में मौजूद लगभग 19000 दर्शकों को लगा कि 69वें मिनट में भारत ने बराबरी हासिल कर ली है, लकिे न लाइन्समैन ने रॉबिन सिंह को ऑफ साइड करार दे दिया।

सीके विनीत ने दाएं छोर से हमला करते हुए गेंद को ओमान के गोल की ओर मारा और डिफेंडर सल्लाम अमुर ने इसे अपने ही गोल में पहुंचा दिया, लकिे न लाइन्समैन के अनुसार रॉबिन इससे पहले ही ऑफ साइड की स्थिति में आ गए थे। भारतीय कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने चार खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया। मैदान पर यह अनुभवहीनता साफ नजर आई और पहले मिनट में ही मेजबान टीम के खिलाफ गोल हो गया।

 

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *