सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 रन से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट के अब तक 39 मैच हो चुके हैं और हैदराबाद अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। उसके 10 मैच में से 8 जीत के साथ 16 अंक हैं। आईपीएल के पुराने सीजन के आंकड़ों पर गौर करें तो इतने अंक होने के साथ अब उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय हो गया है।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियम्सन के 56 रन की मदद से 20 ओवर में 10 विकेट पर 146 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन ही बना सकी।

मैच की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने कोलिन डि ग्रांडहोम को 33 के स्कोर पर बोल्ड किया। मनदीप 21 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मैच में खास रहा है कि दोनों टीमों ने पारी की अपनी आखिरी गेंद पर 1-1 विकेट गंवाए।कोहली 30 गेंद पर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें शाकिब अल हसन की गेंद पर यूसुफ पठान ने लपका। एबी डिविलियर्स का विकेट भी शाकिब ने लिया। उन्होंने 5 रन बनाए।

अपना पहला आईपीएल खेल रहे मोइन अली को 10 के स्कोर पर सिद्धार्थ कौल ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया।पार्थिव पटेल 13 गेंद में 20 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए, जबकि मनन वोहरा संदीप शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 8 रन बनाए।

हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिए। वहीं शाकिब अल हसन 2  खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में सफल रहे।आरसीबी के गेंदबाजों ने 9 एक्स्ट्रॉ रन दिए। इनमें 5 वाइड और 1 नोबाल भी थी। इन 6 गेंदों से सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर में 13 रन जुड़े। 

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 146 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पारी के आखिरी 2 ओवर में उसके 5 खिलाड़ी पवेलियन लौटे।हैदराबाद के लिए विलियम्सन के अलावा शाकिब अल हसन 35 और यूसुफ पठान ने 12 रन का स्कोर किया। इनके अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका।

आरसीबी की ओर से टिम साउदी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। उमेश यादव और युजवेंद्र चहल ने 1-1 खिलाड़ी को पवेलियन भेजा।उमेश यादव की टीम जरूर नहीं जीत सकी, लेकिन उनके खाते में पर्पल कैप आ गई। उमेश के 10 मैच में 14 विकेट हो गए हैं। विकेट लेने वालों में वे टॉप पर हैं।

केन विलियम्सन ने 35 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी। वे उमेश यादव की गेंद पर मनदीप सिंह के हाथों कैच आउट हुए।एलेक्स हेल्स को 5 के स्कोर पर टिम साउदी ने बोल्ड किया। मोहम्मद सिराज ने शिखर धवन को 13 के स्कोर पर साउदी के हाथों कैच कराया।मनीष पांडेय 5 रन के निजी स्कोर पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर विराट कोहली को अपना कैच थमा बैठे।

शाकिब अल हसन को साउदी की गेंद पर उमेश यादव ने लपका। यूसुफ पठान और ऋद्धिमान साहा को सिराज ने बोल्ड किया।राशिद खान और सिद्धार्थ कौल रन आउट हुए। मैच की आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा को साउदी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस विकेट का फैसला वीडियो रिव्यू से हुआ। 

इस सीजन में हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच यह पहला मुकाबला था। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी।आरसीबी 10 में से सिर्फ 3 मैच ही जीती है। अंक तालिका में वह 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। आज का मैच हारने के साथ ही उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है।इस मैच में विराट ने मुरुगन अश्विन की जगह मनन वोहरा और ब्रेंडन मैकुलम के स्थान पर मोइन अली को मौका दिया था। 

केन विलियम्सन की अगुआई वाली हैदराबाद और आरसीबी ने एकदूसरे के खिलाफ अब तक 12 मैच खेले हैं। इनमें हैदराबाद ने 7 और आरसीबी ने 4 मैच जीते हैं। एक मैच रद्द हो गया था।हैदराबाद ने घरेलू मैदान पर आरसीबी के खिलाफ 6 मैच खेले और 5 में जीत दर्ज की। वहीं, आरसीबी के घरेलू मैदान पर 6 मैच हुए।

इनमें 2 में हैदराबाद और 3 में आरसीबी ने जीत हासिल की, जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था।पिछले सीजन में दोनों के बीच दो मैच हुए। एक में हैदराबाद जीता जबकि एक रद्द  हो गया। 2013, 2014 और 2015 में दोनों ने हर साल 2-2 मुकाबले खेले और 1-1 में जीत हासिल की थी।2016 में दोनों ने एकदूसरे के खिलाफ 3 मैच (लीग में 2 मुकाबले) खेले। तीसरा मैच आईपीएल फाइनल था और इसमें सनराइजर्स ने बाजी मारी।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *