भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी मेजबान ने 3-0 की अपराजेय बढ़त ले ली। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 293/6 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 47.5ओवरों में 5 विकेट पर 294 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है। वो टेस्ट में पहले से नंबर वन टीम है।मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 293 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच ने 124, स्टीव स्मिथ ने 63 और डेविड वॉर्नर ने 42 रन की इनिंग खेली। भारत की ओर से बुमराह और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े।इसके बाद तीसरे विकेट के लिए विराट और पंड्या ने 56 रन की पार्टनरशिप की। पांचवें विकेट के लिए पंड्या ने पांडेय ने मिलकर 78 रन जोड़े और टीम की जीत तय कर दी।

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 71, अजिंक्य रहाणे ने 70 और हार्दिक पंड्या ने 78 रन बनाए।मैच में शानदार बैटिंग करने के अलाव एक विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।इंदौर में हुए इस मैच को जीतकर विराट कोहली ने कप्तान के रूप में एमएस धोनी के लगातार नौ मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

विराट की कप्तानी में भारतीय टीम की ये लगातार नौवीं जीत है। इससे पहले टीम ने साल 2008-09 में धोनी की कप्तानी में लगातार 9 मैच जीते थे।टीम इंडिया अपने पिछले नौ मैचों में वेस्ट इंडीज को 1, श्रीलंका को 5 और ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों में हरा चुकी है।तीसरे वनडे में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ICC वनडे रैंकिंग में भी पहली पोजिशन पर कब्जा जमा लिया।

इस जीत के बाद ICC रैंकिंग में भारत के 48 मैचों में 120 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं, और वो साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़कर नंबर 1 बन गई है।साउथ अफ्रीका के 50 मैचों में 119 प्वाइंट्स है, वो दूसरे नंबर पर है।भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले से नंबर वन पोजिशन पर है। टी-20 रैंकिंग में भारत की पोजिशन पांचवीं है।

भारत को पहला झटका 21.4 ओवर में गिरा, जब कोल्टर नाइल की बॉल पर रोहित शर्मा (71) को हिल्टर कार्टराइट (सब्स्टीट्यूट) ने कैच कर लिया।थोड़ी देर बाद ही 23.3 ओवर में भारत का दूसरा विकेट भी गिर गया। जब पेट कमिन्स ने अजिंक्य रहाणे (70) को lbw कर दिया।तीसरे विकेट के रूप में कप्तान विराट कोहली (28) आउट हुए। वे 34.3 ओवर में एश्टन एगर की बॉल पर फिंच को कैच दे बैठे।

एक ओवर बाद ही केदार जाधव (2) भी आउट हो गए। 35.2 ओवर में केन रिचर्डसन की बॉल पर हैंड्सकोम्ब ने उन्हें कैच कर लिया। ये दोनों विकेट 3 रन के अंदर गिरे।पांचवां विकेट हार्दिक पंड्या (78) का रहा, जो 45.5 ओवर में कमिंस की बॉल पर रिचर्डसन को कैच दे बैठे। पंड्या ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया के लिए पेट कमिंस ने दो विकेट लिए। वहीं कोल्टर नाइल, केन रिचर्डसन और एश्टन एगर को 1-1 विकेट मिला।

मैच में भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए शानदार फिफ्टी लगाई। वे 72 बॉल पर 78 रन बनाकर आउट हुए।ये उनके वनडे करियर की चौथी फिफ्टी रही। अपनी इनिंग में उन्होंने 5 चौके और 4 सिक्स भी लगाए।उन्होंने अपने 50 रन 45 बॉल पर पूरे किए थे। आउट होने से पहले पंड्या ने तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 56 रन और पांचवें विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप की।

टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने काफी तेज बैटिंग की। वे 71 रन बनाकर आउट हुए।62 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 6 चौके और 4 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपनी फिफ्टी 42 बॉल पर पूरी की थी।ये उनके वनडे करियर की 33वीं फिफ्टी रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनकी चौथी वनडे फिफ्टी रही।

रोहित ने 12.6 ओवर में एश्टर एगर की बॉल पर सिक्स लगाते हुए मैच में अपने 50 रन पूरे किए थे।मैच में भारत के दूसरे ओपनर अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई।रहाणे 76 बॉल पर 70 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इनिंग में उन्होंने 9 चौके भी लगाए।उन्होंने अपने 50 रन 50 बॉल पर पूरे किए थे। ये उनके वनडे करियर की 21वीं फिफ्टी रही।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े।मेहमान टीम को पहला झटका 13.3 ओवर में लगा, जब हार्दिक पंड्या (42) ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड करते हुए उन्हें पवेलियन भेज दिया।

वॉर्नर को 7.1 ओवर में एक जीवनदान भी मिला था, जब विराट का थ्रो मिस होने पर वे रन आउट होने से बच गए थे। उस वक्त वे केवल 11 रन पर खेल रहे थे।टीम को दूसरा झटका काफी देर बाद 37.5 ओवर में लगा। जब कुलदीप यादव की बॉल पर एरोन फिंच (124) केदार जाधव को कैच दे बैठे।

इसके बाद अगले दो विकेट लगातार दो बॉल पर गिरे। 41.6 ओवर में स्टीव स्मिथ (63) कुलदीप यादव की बॉल पर बुमराह को कैच देकर आउट हो गए।अगले ओवर की पहली बॉल यानी 42.1 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (5) को युजवेंद्र चहल की बॉल पर धोनी ने स्टम्पिंग कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 243/4 रन हो गया।पांचवां विकेट जसप्रीत बुमराह को 260 के स्कोर पर मिला। जब 45.3 में उन्होंने ट्रेविस हेड (4) को बोल्ड कर दिया।

अगला झटका पीटर हैंड्सकोम्ब (3) के रूप में लगा। बुमराह की बॉल पर मनीष पांडेय ने बाउंड्री पर उनका बेहतरीन कैच ले लिया।भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 52 रन देकर 2 और कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 75 रन देकर 2 विकेट लिए। चहल और पंड्या को 1-1 विकेट मिला।मैच में ओपनिंग करने उतरे एरोन फिंच ने शानदार बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाई।

वे 125 बॉल पर 124 रन बनाकर आउट हुए।ये उनके वनडे करियर की आठवीं सेन्चुरी रही। वहीं भारत के खिलाफ दूसरी सेन्चुरी रही। उन्होंने अपने 100 रन 110 बॉल पर पूरे किए थे।अपनी इनिंग में उन्होंने 12 चौके और 5 सिक्स भी लगाए। उन्होंने 50 रन 61 बॉल पर पूरे किए थे। पहले विकेट के लिए उन्होंने वॉर्नर के साथ 70 रन जोड़े।आउट होने से पहले उन्होंने दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ 154 रन की पार्टनरशिप की।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *