Tulsi and Vaastu Dosh Remedies । तुलसी का पौधा घर में लगाने से दूर होते है वास्तुदोष जानें कैसे

tulsi-plant

Tulsi and Vaastu Dosh Remedies : ज्योतिष विज्ञान को मानने वाले यह अच्छी तरह समझते हैं कि जिंदगी में वास्तु का कितना महत्व है। हिन्दू धर्म के वास्तु शास्त्र में हर समस्या का समाधान वास्तु टिप्स के रूप में बताया गया है। घर में क्या चीजें रखें और क्या नहीं के संबंध में भी वास्तुशास्त्र में वास्तु टिप्स के रूप में कुछ सलाह दी गई हैं।

भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे की काफी मान्यता है। अक्सर हिंदू परिवारों में तुलसी की पूजा की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं घर में तुलसी का पौधा लगाने से वास्तुदोष भी दूर होता है।घर में वास्तुदोष दूर करने के लिए तुलसी के पौधे को दक्षिण- पूर्व से लेकर उत्तर-पश्चिम दिशा में किसी भी खाली खोने में रखें।

वास्तु के हिसाब से तुलसी का पौधा किचन के पास रखने से घर के सदस्यों में आपसी सामजस्य बढ़ता है। पूर्व दिशा में अगर खिड़की के पास पौधा रखा जाए, तो कहते हैं कि बच्चे आज्ञाकारी होते हैं।साउथ-ईस्ट दिशा में तुलसी के पौधे को रखकर अगर रोज जल दिया जाए तो लड़कियों के लिए योग्य वर मिलता है।

Check Also

घर में कभी नहीं लगानी चाहिए ताजमहल की तस्वीर’ :- वास्तुशास्त्र

वास्तुशास्त्र कभी गलत नहीं होता । इसीलिए भारत मे  जितने भी मंदिर हैं वो सभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *