जानिए आपके लिए कैसा रहेगा 2013

मूलांक-1(1, 10, 19, 28 तारीख को पैदा होने वाले व्‍यक्ति)

* इस मूलांक का स्‍वामी सूर्य है। यह वर्ष आपके लिए हर हाल में उत्‍तम रहेगा। आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी। नौकरी में हैं तो पदोन्‍नति की संभावना है और यदि कारोबार करते हैं जो उम्‍मीद से अधिक फायदे वाला रहेगा यह वर्ष। इस मूलांक के राजनैतिक व्‍यक्तियों के लिए साल शुभ है। टिकट का जुगाड़ कर लिया है तो जीत मिलने की भी प्रबल संभावना है। जो लोग अविवाहित हैं, उन्‍हें इस वर्ष जीवनसाथी मिल सकता है।

शुभ कार्य कब करें

जो काम भी करें रविवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को करें। पीला, गुलाबी व सुनहरा रंग आपके लिए पूरे साल शुभ रहेगा। पूरे साथ पूर्व दिशा की ओर होने वाले कार्य ज्‍यादा सफल होंगे। पूजा पूर्व दिशा की ओर मुंह कर करें। घर खरीद रहे हों तो इस्‍ट फेसिंग घर अधिक अनुकूल रहेगा।

मूलांक-2 (2, 11, 20 व 29 को जन्‍म लेने वाले व्‍यक्ति)

* इस मूलांक का स्‍वामी चंद्र है। यह साल आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। इस साल जिस भी कार्य में आप हाथ डालेंगे, सफल रहेंगे। नौकरी में पदोन्‍नति और नए जॉब में जाने की पूरी संभावना है। जो बेरोजगार हैं, उन्‍हें रोजगार प्राप्‍त होगा और विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे। इस मूलांक वाले व्‍यक्ति को इस वर्ष समाजिक प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी। दांपत्‍य जीवन सफल रहेगा। यदि कारोबार करते हैं तो उसमें दोगुनी बरकत होगी।

शुभ कार्य कब करें
वैसे तो आपके लिए पूरा साल ही अनुकूल है, लेकिन सोमवार व गुरुवार को विशेष सफलता मिलेगी। महत्‍वपूर्ण कार्य पर जाने से पहले सफेद व नारंगी रंग का शर्ट धारण करें।

मूलांक- 3 (3, 12, 21 व 30 को पैदा होने वाले व्‍यक्ति)

* इस मूलांक का स्‍वामी गुरु है। इस मूलांक वाले व्‍यक्ति के लिए यह बेहद सफल वर्ष रहेगा। पिछली सारी परेशानियां दूर होंगी और नई सफलता हासिल होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए उन्नति के मार्ग खुलेंगे। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, कारोबारियों के कारोबार में बरकत होगी, छात्र-छात्राओं के लिए अनुकूल समय रहेगा। अविवाहितों की शादी होगी और पारिवारिक रूप से अलग-थलग पड़े लोगों को परिवार में प्रतिष्‍ठा मिलेगी।

कब करें शुभ कार्य
आपके लिए रविवार, मंगलवार, गुरुवार विशेष फलदायी दिन है। गुरुवार को तो आपका कोई काम रुक ही नहीं कसता है। मकान खरीद रहे हों तो नॉर्थ फेसिंग मकान खरीदें, बहुत लाभप्रद रहेगा। पीला व नारंगी रंग पूरे साल अनुकूल रहेगा।

मूलांक- 4 (4, 13, 22 व 31 को जन्‍म लेने वाले व्‍यक्ति)

* मूलांक 4 का स्वामी राहु है। इस मूलांक वाले व्‍यक्ति को इस साल हर काम में बेहद सावधानी बरतनी होगी। सावधान रह कर ही हर कदम उठाएं तो बेहतर रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य व परिवार के प्रति विशेष सतर्कता बरतें। नौकरीपेशा व कारोबारी दोनों को सतर्कता बरतनी होगी। मई के बाद थोड़ा अनुकूल समय आएगा।

कब करें शुभ कार्य
शुभ कार्य के लिए शुक्रवार व शनिवार का दिन ठीक रहेगा।

मूलांक- 5 (5, 14, 23 को जन्‍म लेने वाले व्‍यक्ति)

* जिनका मूलांक 5 है उनका स्वामी बुध है। यह वर्ष 5 मूलांक वाले व्‍यक्तियों के लिए उत्तम रहेगा। सफलता इस वर्ष आपके विवेक पर निर्भर करेगा। यदि सही निर्णय लिया तो सफल, यदि गलत निर्णय लिया तो असफल। कारोबार करते हैं तो किसी के सहयोग से ही सफल होंगे और यदि नौकरीपेशा हैं तो सामान्‍य तरीके से वर्ष गुजरेगा। परिवार में सुखद वातावरण रहेगा और सेहत ठीक रहेगा। कहीं बाहर जाने का भी यात्रा योग है।

कब करें शुभ कार्य
बुधवार आपके लिए सबसे अधिक शुभ है। मकान आदि नॉर्थ फेसिंग लें। कार्यालय का केबिन भी उत्‍तर दिशा में ही बनाएं। विशेष अवसरों पर नीले व सुनहरे रंग वाले वस्‍त्र धारण करें।

मूलांक- 6 (6, 15, 24 को जन्‍म लेने वाले व्‍यक्ति)

* मूलांक 6 का स्वामी शुक्र है। 6 मूलांक वाले व्‍यक्तियों के लिए यह वर्ष मिला-जुला रहेगा। कभी उत्तम सफलता तो कभी कम। दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। आर्थिक सफलता मिलेगी। मकान का सपना पूरा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा, लेकिन सावधानी बरतनी होगी। पारिवारिक जिम्‍मेवारियां अधिक रहेंगी।

कब करें शुभ कार्य
गुरुवार व शुक्रवार का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। सफेद रंग का कपड़ा प्रभावी साबित होगा। पश्चिम दिशा की यात्रा फलदायी होगी।

मूलांक- 7 (7, 16 व 25 को जन्‍म लेने वाले व्‍यक्ति)

* अगर आपका मूलांक 7 है उसका स्वामी केतु है। 7 मूलांक वाले व्‍यक्ति के लिए यह वर्ष लाभदायक रहेगा। कार्य में आ रही बाधाएं दूर होगी। महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे। कोई ऐसा कार्य होगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा। कारोबार में अनुकूल सफलता पाएंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय लाभदायक है। अकस्मात धन मिल सकता है।

कब करें शुभ कार्य
गुरुवार विशेष लाभकारी है।

मूलांक- 8 (8, 17 व 26 को जन्‍म लेने वाले)

* मूलांक आठ का स्वामी शनि है। इस मूलांव वालों के लिए यह वर्ष काफी कठिनाई भरा रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। पारिवारिक मामलों में सावधानी रखना होगी। कारोबार में मई तक जोखिम से बचें। नवीन कार्य योजनाओं को न अपनाएं तो बेहतर। नौकरीपेशा सावधानी बरतें।

कब करें शुभ कार्य
शुक्रवार व शनिवार अनुकूल है। आसमानी रंग अधिक उपयुक्‍त है।

मूलांक- 9 (9, 18 व 27 को जन्‍म लेने वाले)

* जिनका मूलांक नौ है उनका स्वामी मंगल है। इस मूलांक वाले व्‍यक्तियों के लिए यह वर्ष सफलतादायक रहेगा। पारिवारिक मामलों में सुखद स्थिति पाएंगे। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। अविवाहित विवाह के बंधन में बंधेंगे। कारोबार में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लाभान्वित होंगे। विद्यार्थियों के लिए अनुकूल स्थिति आएगा और बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। राजनैतिक व्यक्तियों के लिए समय उपयोगी साबित होगा।

कब करें शुभ कार्य
रविवार, मंगलवार व गुरुवार विशेष लाभप्रद है। लाल, पीला व नारंगी रंग के कपड़े अधिक पहनें। उत्‍तर दिशा की यात्रा फलदायी साबित होगा।

Check Also

जानिये 21 जून 2020 के महा ग्रहण का आपके जीवन पर क्या पड़ेगा असर

जानिये 21 जून 2020 के महा ग्रहण का आपके जीवन पर क्या पड़ेगा असर 21जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *