Chipkali Ka Girna छिपकली का गिरना शुभ या अशुभ

chipkali-girna

Chipkali Ka Girna छिपकली का गिरना शुभ या अशुभ

कभी न कभी तो ऐसा हुआ ही होगा की आप पर भी छिपकली गिरी हो और क्‍या आपने इस बात पर ध्‍यान दिया कि छिपकली आपके किस अंग पर गिरी थी। अगर हां, तो ये रिपोर्ट जरूर पढ़ें। इसमें कोई शक नहीं कि तमाम लोग इसे अंधविश्‍वास कहते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं जो यह मानते हैं कि शरीर पर छिपकली गिरने से कुछ न कुछ जरूर होता है। हम आपको वही बातें यहां बताने जा रहे हैं, जो लोग मानते हैं।

शकुनशास्त्र में पशु-पक्षियों और कीड़े मकोड़ों से आने वाली शुभ अशुभ घटनाओं को जानने का तरीका बताया गया है। इनमें छिपकली के शरीर पर गिरने का भी बड़ा महत्व बताया गया है। छिपकली आपके शरीर के किस अंग पर गिरा है उसके अनुसार उसका शुभ और अशुभ फल होता है।

ज्‍योतिष कहते हैं कि पुरुषों के बायें अंगों एवं स्त्रियों के दाहिने अंगों पर छिपकली गिरना अशुभ होता है। तथा पुरुष के दाहिने अंगों पर एवं स्‍त्री के बायें अंगों पर गिरना शुभ माना जाता है। ऐसी अवस्‍था में उस स्‍थान को पानी से धो लेना चाहिये अगर हो सके तो स्‍नान कर लें, क्‍योंकि छिपकली की त्‍वचा से निकलने वाला पसीना जहर के समान होता है।

Check Also

जानिये 21 जून 2020 के महा ग्रहण का आपके जीवन पर क्या पड़ेगा असर

जानिये 21 जून 2020 के महा ग्रहण का आपके जीवन पर क्या पड़ेगा असर 21जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *