दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे अली शाह का निकाह 17 अगस्त को धूम-धाम से होने जा रहा है. अली का निकाह मुंबई के रसूल मस्जिद में होगा इसके बाद इसी दिन शाम को मुबंई के जूहु इलाके के ट्युलिप होटल में रेसेप्शन है.सूत्रों का कहना है कि परिवार ने पाकिस्तान में बैठे दाऊद के लिए स्काइप के जरिए निकाह देखने का इंतजाम किया है.
अली शाह हसीना का एकलौता बेटा है इसलिए उसकी शादी बड़े ही आलीशान तरीके से हो रही है. हसीना के बड़े बेटे दानिश की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जबकि हसीना की बेटी का निकाह 2015 में बेहद सादे तरीके से किया गया था.अली की शादी में दाऊद का भाई इकबाल कासकर शरीक हो सकता है.इस शादी पर मुंबई पुलिस की भी नजर है.