सोमनाथ की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

somnath-bharti

सोमनाथ भारती से अलग हो चुकी पत्नी लिपिका ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि उनके पति ने न केवल उन्हें प्रताड़ित किया है बल्कि चुनावों के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपने निकट रिश्तेदारों के दिये ब्यौरे में गड़बड़ी की है. लिपिका ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकती हैं.प्रेस कांफ्रेंस के बीच अपनी बात रखने के लिए सोमनाथ भारती की 70 वर्षीय मां मनोरमा भारती भी पहुंची, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उन्हें प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं होने दिया. जिसके बाद उन्होंने रोते हुए कहा कि बहू से उसकी कोई शिकायत नहीं है वह घर में रहना चाहे तो हर सकती है वह उसकी खुशी के लिए वृद्धा आश्रम में जाने को तैयार हैं.

सोमनाथ भारती की मां मनोरमा भारती अपने वकील के साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह के घर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने पहुंची और वहां मीडिया से कहा कि मुझे यह जानकर दुख हुआ कि मेरी पुत्रवधू मेरे कारण मेरे बेटे के साथ नहीं रह रही है अगर मेरी पुत्रवधू मेरे बेटे के साथ खुशी-खुशी रहे तो मैं वृद्धाश्रम जाने को तैयार हूं. लिपिका ने दस जून को डीसीडब्ल्यू को दी गई शिकायत में कहा था कि उनकी सास भी उन्हें प्रताड़ित करती हैं.उन्होंने भारती की मां से दुर्व्यवहार की बात से भी इनकार किया और कहा कि अगर उनकी (भारती की) मां मुझे घर में नहीं घुसने देती हैं तो मुझे कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है कि मैं उनकी मां के साथ नहीं रहना चाहती? इससे पहले मीडिया को संबोधित करते हुए लिपिका ने भारती पर आरोप लगाए कि चुनावों के दौरान हलफनामा देते समय उन्होंने निकट रिश्तेदारों के ब्यौरे में गड़बड़ी की.

लिपिका ने कहा कि पूर्व कानून मंत्री ने उन पर भाजपा के लिए काम करने और पुलिस द्वारा उकसाए जाने के भी आरोप लगाए. लिपिका ने कहा दिल्ली महिला आयोग में मेरी शिकायत के बाद उन्होंने (सोमनाथ भारती) मुझसे पूछा कि क्या मैं भाजपा के लिए काम कर रही हूं या मुझे पुलिस ने उकसाया है.लिपिका ने कहा कि वास्तव में यह दुखद है कि शादी में समस्या के बाद, दो बच्चे और फिर अलगाव के बाद मुझे अपने पति के साथ संबंधों को साबित करना पड़ रहा है. भावुक लिपिका ने कहा कि उन्होंने मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हस्तक्षेप की उम्मीद थी जैसाकि उन्होंने पिछले महीने एक यातयात पुलिसकर्मी द्वारा एक महिला पर हमले के मामले में किया था.

बरखा सिंह ने कहा कि अगर उन्हें (मनोरमा भारती) कुछ कहना है तो वह आयोग में आ सकती हैं और अपना बयान दे सकती हैं. लिपिका ने कहा कि वह उनके खिलाफ अदालत जाने का विचार कर रही हैं. लिपिका ने दावा किया कि उन्हें अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे हैं और उनके आवासीय परिसर में अजनबी भी घुसने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं काफी डरी हुई हूं. वह (सोमनाथ) कुछ भी कर सकते हैं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *