सुषमा के समर्थन में उतरी शिवसेना

Sushma-Swaraj

ललित मोदी की ‘मदद’ करने के मामले में विवादों में घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समर्थन में शिवसेना उतर आई है.आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की ‘मदद’ करने के मामले में विवादों में घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरते हुए शिवसेना ने सोमवार को विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह नरेन्द्र मोदी सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रच रहा है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने सुषमा से मुलाकात करके उनके प्रति एकजुटता जताने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विपक्ष ‘बेवजह के मामले को मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहा है.’ राउत ने कहा ‘सुषमा के तहत विदेश मंत्रालय ने जैसा प्रदर्शन किया है, उससे वह मोदी सरकार का मजबूत स्तंभ बन गया है. इसलिए सरकार को कमजोर तथा अस्थिर करने के इरादे से सुषमा को निशाना बनाया जा रहा है.’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस खेल को समझना चाहिए. इन खबरों पर कि सुषमा भाजपा की अंदरूनी राजनीति का क्या शिकार बनी हैं, राउत ने कहा कि वह यह नहीं जानते कि पार्टी के भीतर क्या चल रहा है. उन्होंने कहा ‘जहां तक शिवसेना का सवाल है, सुषमा के प्रति हमारा पूर्ण सम्मान और आस्था है और यह बनी रहेगी.’भाजपा नीत राजग गठबंधन में शिवसेना दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. बताया जाता है कि ‘मातोश्री’ से सुषमा के अच्छे संबंध हैं. भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेन्द्र मोदी का नाम घोषित किए जाने से पहले शिवसेना ने इस पद के लिए सुषमा का पक्ष लिया था.

 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *