कपिल मिश्र होंगे दिल्ली के नए कानून मंत्री

kapil-mishra__1120987346

कपिल मिश्र ने दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली और उन्हें विधि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले 34 वर्षीय मिश्र ने जितेंद्र सिंह तोमर की जगह ली है.तोमर ने पिछले सप्ताह फर्जी डिग्री रखने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.करावल नगर से विधायक मिश्र को राजभवन में एक साधारण समारोह में उपराज्यपाल नजीब जंग ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.केजरीवाल, उनके कैबिनेट सहयोगी और दिल्ली सरकार के शीर्ष अधिकारी इस दौरान मौजूद थे.फरवरी में आप की शानदार जीत के बाद से ही मिश्र को मंत्री बनाने की बात चल रही थी. हालांकि उन्हें दिल्ली जल बोर्ड में उपाध्यक्ष बनाया गया.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *