क्या गाय को माता कहना उचित है ?

 

वेद विदित तीन माताएं मानी गयी है प्रथम अपनी माता जिसके गर्भ से जन्म होता है , दूसरी गौ माता जिसके दूध से बालक का पालन – पोषण होता है । गाय का दूध बच्चे के लिए संतुलित आहार होता है , जबकि भैस का दूध मीठा और गाय के दूध की अपेछा मोटा होता है , किन्तु बच्चो के लिए उत्तम नहीं होता क्योंकि भारी दूध आसानी से पचता नहीं । माता के दूध के बाद गाय का दूध ही बच्चे के लिए सर्वोत्तम और पोष्टिक आहार है । जिस तरह अपना दूध पिला कर माता अपने बच्चे का पालन -पोषण करती है । माता का दूध यदि किन्ही कारणों से बंद हो गया है तो गाय के दूध से बच्चे का पालन -पोषण उचित रूप से किया जा सकता है । गाय का दूध न मिलने पर भैस या बकरी आदि का दूध उतना पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक नहीं होता और तीसरी माता प्रथ्वी को माना गया है ।

इंडिया हल्ला बोल

 

 

Check Also

जनेऊ क्या है और इसकी क्या महत्वता है?

॥भए कुमार जबहिं सब भ्राता। दीन्ह जनेऊ गुरु पितु माता॥ जनेऊ क्या है : आपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *