शर्मीले स्वभाव से दूर भागती हैं लड़कियां

health---boy-and-girl

 

महिलाओं को शर्मीले मर्द पसंद नहीं आते। सही मानिए तो महिलाओं को शर्मीले पुरुष बेहद क्यूट लगते हैं। लेकिन आंकड़ों को देखें तो महिलाओं को वो पुरुष ज्यादा पसंद आते हैं जिनमें पुरुषत्व क्वालिटी ज्यादा होती है।बेशक शर्मीले पुरुष जीवन में विनर बन सकते हैं और सफल भी हो सकते हैं लेकिन महिलाओं की बारी आते ही ऐसे पुरुषों के लिए समस्या खड़ी हो सकती है।हालांकि शर्मीले पुरुषों को निराश होने की जरूरत नहीं लेकिन सही बात तो ये है ऐसे पुरुषों को कम से कम महिलाओं के आगे खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए।जबकि सचचाई तो ये है कि शर्मीले पुरुष अपनी भावनाओं को सार्वजनिक तौर पर किसी से नहीं बांटते। लेकिन वे अपनी पार्टनर के संग खुलकर बात करेंगे और अपनी भावनाओं को शेयर करेंगे तो उनके लिए चीजों को मैनेज करना आसान होगा। नहीं तो उनके लिए समस्या बढ़ सकती है।

यूं तो महिलाएं शर्मीले पुरुषों से नफरत नहीं करती लेकिन जब कोई पुरुष निर्णय ना ले पाएं या फिर असमंजस की स्थिति में हो तो महिलाओं को ऐसे पुरुष बिल्कुल नहीं भाते। महिलाएं उन पुरुषों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हें जो परिस्थितियों को संभालते हुए समय पर निर्णय लेते हैं।जब कोई पुरुष बेडरूम में शर्माता है तो शुरूआत में ऐसा होने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन लगातार ऐसा होता है तो महिलाओं को ऐसे पुरुषों से बोरियत होने लगती है। शर्मीले स्वभाव के पुरुषों से भी से उम्मीद की जाती है कि कम से कम बेडरूम में वे शर्मीला स्वभाव छोड़कर एक्टिव रहें।

अगर शर्मीला स्वभाव हीनभावना के कारण है तो ऐसे पुरुषों से कोई भी महिला दूर भागेगी। इसलिए महिलाओं को ऐसे बोल्ड पुरुष ज्यादा भाते हैं जो किसी भी ‌स्‍थिति को आसानी से संभाल लेते हैं। शर्मीले पुरुष आमतौर पर अपनी बात कहने में झिझकते हैं। ये सब शुरूआत में तो अच्छा लगता है लेकिन लंबे समय तक ऐसा हो तो महिला इरिटेट होने लगती है।ऐसा माना जाता है कि बिंदास पुरुषों को सफलता जल्दी से मिल जाती है जबकि जो पुरुष शर्मीले स्वभाव के होते हैं उन्हें कम क्षेत्रों में ही सफलता मिलती है।

Check Also

इस गलती से हो सकता है स्पर्म काउंट कम , भूल से भी न करें ये काम

बहुत लोग रोज़ बेल्ट लगाने के आदि होते हैं पर बेल्ट लगाने की इस आदत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *