नौकरी बदलने की फिराक में है तो बताएँगे ये लक्षण

health---ofice-boy

 

कोई जॉब बदलने की फिराक में होता है तो वो लगातार ऐसे कारनामे करने लगता है जिससे कोई भी आसानी से समझ सकता है कि आपको अपनी जॉब पसंद नहीं आ रही। जानिए, उन 15 लक्षणों को जिससे जान सकते हैं आपको अपना काम पसंद है या नहीं।जिन लोगों को अपना काम नहीं भाता वे अपने सहयोगियों और बॉस से गॉसिप करने लगते हैं।ऐसे लोग लगातार शिकायत करते हैं और माहौल देखकर किसी पर भी कोई भी इल्जाम लगाने से नहीं चूकते।ये लोग अपना अधिकत्तर समय सोशल मीडिया या ईकॉमर्स वेबसाइट्स पर बिताते हैं।इनका अधिकत्तर समय अपने पर्सनल फोन पर बीतता है और इन्हें अपना फोन बहुत प्यारा होता है।

हमेशा इन्हें भूख लगती रहती है और ब्रेक की फिराक में रहते हैं। काम कम करते हैं लेकिन अधिक सेलेरी की उम्मीद रखते हैं। ये लोग हमेशा अपनी डेडलाइन को मिस कर देते हैं और इनके पास बहानों की कोई कमी नहीं होती। ये ऐसे सहयोगियों की तलाश में रहते हैं कि कोई इनका काम पूरा कर दें।इन लोगों के बॉस इन्हें कभी नहीं समझ पाते। ये अपने अप्रेजल, बॉस, सहयोगियों और क्लाइंट से कभी खुश नहीं होते।

इन लोगों को सोमवार से नफरत होती है और शुक्रवार बहुत अच्छा लगता है। ये हमेशा वीकेंड का इंतजार करते हैं। इन्हें हमेशा सिक लीव चाहिए होती है। ये हमेशा कुछ काम ना करने के बावजूद हमेशा व्यस्त रहते हैं। इनमें ईगो बहुत होती है।इन्हें कोई भी कुछ नया सीखा नही सकता। ये लोगों का फीडबैक स्वीकार नहीं करते। इनको पहले से ही सब पता होता है। ये कुछ भी नया सीखने की चाह नहीं रखते। इनको हमेशा सिस्टम या प्रोजेक्ट में प्रॉब्लम रहती है।

Check Also

इस गलती से हो सकता है स्पर्म काउंट कम , भूल से भी न करें ये काम

बहुत लोग रोज़ बेल्ट लगाने के आदि होते हैं पर बेल्ट लगाने की इस आदत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *