कुछ बुरी आदत भी आपकी सेहत के लिए जरुरी है

health---girls-talking

 

हर किसी को कोई ना कोई बुरी आदत होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बहुत सी बुरी आदतें ऐसी भी होती हैं जो असल में बुरी नहीं होती और हेल्‍थ के लिए फायदेमंद होती हैं।जी हां, ये हम नहीं कह रहे बल्कि कई रिसर्च भी ये बात साबित कर चुकी हैं। आइए जानें, कौन सी बुरी आदते आपके स्वास्‍थ्य के लिए लाभदायक है।गॉसिप करना किसे नहीं भाता। आप अगर गॉसिपिंग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, गॉसिप करना आपके लिए सेहतमंद हो सकता है। गॉसिपिंग के दौरान बॉडी से फील गुड हार्मोन रिलीज होता है जो कि तनाव और एंजाइटी से मुक्त करता है।

ऐसा माना जाता है कि जो लोग दिन में सपने देखते हैं वो आलसी होते हैं। लेकिन ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी कोलंबिया की रिसर्च के मुताबिक, अगर आपका मन इधर-उधर भटकता है तो इससे आपमें समस्या सुलझाने की क्षमता बढ़ जाती है।रिसर्च के मुताबिक, चॉकलेट सिर्फ आपको मीठा खाने की संतुष्टि ही नहीं देता बल्कि ये दिल की बीमारियों से भी बचाता है। खासतौर पर कैकाओ चॉकलेट से। साथ ही निम्न रक्तचाप को भी ये संतुलित करता है। एक अन्य रिसर्च के मुताबिक, जो लोग अधिक चॉकलेट खाते हैं उन्हें स्ट्रोक खतरा भी कम होता है।

आमतौर पर कहा जाता है जो लोग देर तक सोते हैं वे आलसी होते हैं। लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक, जो लोग देर तक सोते हैं उनका मेटाबोलिज्म अच्छा रहता है और वे ओवरवेट भी नहीं होते।कई लोग अपना गुस्सा अलग-अलग तरीके से निकालते हैं। बेशक हर बार गुस्सा निकालना अच्छी बात ना हो लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक, गुस्सा करने से आपका इम्यून सिस्टम इंप्रूव होता है। इतना ही नहीं, स्ट्रेस को जा‌हिर करने से कैंसर होने का खतरा भी कम हो जाता है।बहुत अधिक कॉफी को सेहत के लिए अच्छा नहीं माना गया। लेकिन कॉफी की कम मात्रा बेशक आपकी सेहत के लिए अच्छी हो सकती है।

Check Also

इस गलती से हो सकता है स्पर्म काउंट कम , भूल से भी न करें ये काम

बहुत लोग रोज़ बेल्ट लगाने के आदि होते हैं पर बेल्ट लगाने की इस आदत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *