पाकिस्तान भारत से सामान्य रिश्ते चाहता है

india-pakistan

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए भारत के साथ बातचीत करना चाहता है और द्विपक्षीय रिश्तों को सामान्य करने के सभी प्रयासों का स्वागत करता है। जुबानी जंग के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को फोन किए जाने के बाद इस्लामाबाद का यह रुख सामने आया है। मोदी ने रमजान के मुकद्दस महीने की बधाई देने के लिए फोन किया था। खलीलुल्ला ने मोदी-शरीफ के बीच हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि हम क्षेत्र में सभी पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत के साथ गंभीर मुद्दों को पाकिस्तान बातचीत के जरिए सुलझाना चाहता है। दूसरी ओर, पाकिस्तानी अखबार डेली टाइम्स ने कहा है कि मोदी के फोन से दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद मिली है।

‘मोदी का संदेश’ शीर्षक से अपने संपादकीय में अखबार ने कहा है कि मोदी के फोन से आक्रामक बयानबाजी के चलते भारत और पाकिस्तान के संबंधों में बढ़ती तपिश कम हुई है। मून को वार्ता जारी रहने की उम्मीद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने उम्मीद जताई है कि कश्मीर मसले का शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण समाधान निकालने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ बातचीत जारी रखेंगे। पहली बार मुंबई हमला मामले में लगातार दो सुनवाई पाकिस्तान में मुंबई हमला मामले की पहली बार लगातार दो दिनों तक सुनवाई हुई।

इस्लामाबाद की आतंकरोधी अदालत ने गुरुवार को गवाहों के मौजूद नहीं होने के कारण हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी सहित सात के खिलाफ सुनवाई 24 जून तक टाल दी। अदालत ने अगली सुनवाई पर चार गवाहों को उपस्थित होने का समन जारी किया है। इससे पहले बुधवार को एक पाकिस्तानी कंपनी के अधिकारी ने लश्कर आतंकी को आठ यामहा इंजन बेचने की बात अदालत को बताई थी।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *