पाकिस्तान में लू से अबतक 260 लोगों की मौत

pakistan

दक्षिणी सिंध प्रांत के विभिन्न भागों में शदीद गर्मी पड़ रही है और लू की तपिश अब तक कम से कम 260 लोगों की जान ले चुकी है.पाकिस्तान में पिछले एक दशक में यह सबसे बुरी गर्मी है और सोमवार को यहां अस्पतालों में आपातकाल जैसे हालात हैं.शुक्रवार से शुरू हुए रमजान के महीने में पड़ रही इस गर्मी ने अधिकतर बुजुर्ग और बेघर लोगों पर कहर ढाया है. यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वैसे गर्मी का प्रकोप जारी रहने के अंदेशे के बीच अचानक आई भारी बारिश ने लोगों पर राहत बरसा दी और तापमान में कमी लाई. 
    
पाकिस्तान में पिछले तीन दिन से भारी गर्मी पड़ रही है और शहर के कई इलाकों में बिजली की कटौती लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है.बड़े अस्पतालों में सैकड़ों लोग गर्मी से जुड़ी बीमारियों के साथ पहुंच रहे हैं, जिनमें निर्जलीकरण, निम्न रक्तचाप शामिल हैं.जिन्ना अस्पताल की चिकित्साधीक्षक डॉक्टर सिमी जमाली ने बताया, ‘‘यह एक आपात स्थिति है क्योंकि कराची के लोगों ने पिछले कई दशकों में मौसम की ऐसी मार नहीं झेली है.उन्होंने बताया कि प्रांतीय राजधानी कराची में ही मरने वालों की संख्या 150 हो चुकी है और मरने वालों की कुल संख्या 260 तक पहुंच चुकी है.

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *