भारतीय डॉक्टर की दोस्त ने की हत्या

america

भारतीय-अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ सुरेश गदासल्ली की उनके दोस्त और कारोबारी सहयोगी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दोस्त ने खुद भी आत्महत्या कर ली। गदासल्ली ‘साइमल्टेनियस हाइब्रिड रीवैस्क्युलराइजेशन’ करने वाले दुनिया के पहले डॉक्टर थे।पुलिस के अनुसार 53 वर्षीय डॉ. गदासल्ली को बीते गुरुवार उनके करोबारी सहयोगी अय्यासामी थंगम ने हेल्दी हार्ट सेंटर में गोली मार दी । थंगम ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब डॉक्टर और उनका दोस्त एक ही कमरे में मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक वारदात के दौरान कमरे का दरवाजा पहले ही अंदर से बंद कर लिया गया था।पुलिस हत्या के संभावित कारणों का अब तक पता नहीं लगा पाई है।

डॉ. गदासल्ली और थंगम करीबी दोस्त थे। कारोबार में भी एक-दूसरे के सहयोगी थे। दोनों परिवार एक-दूसरे को एक दशक से जानते थे। बिना जानकारी लेनदेन करने संबंधी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एफबीआइ 2012 में डॉ. गदासल्ली के खिलाफ जांच भी कर चुकी है। हालांकि यह मामला 22 जनवरी 2014 को बंद कर दिया गया था।डॉ. गदासल्ली मूल रूप से कर्नाटक के निवासी थे। उन्होंने बेलगाम के जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कोन्सिन मेडिकल स्कूल और मिलवाउकी के सिनाई समैरिटन सेंटर में उन्होंने इंटरनल मेडिसिन और कार्डियोलॉजी (हृदय विज्ञान) की पढ़ाई की।

डॉ. गदासल्ली को 1994 में टेक्सास के ओडेसा स्थित मेडिकल सेंटर अस्पताल में नौकरी मिली। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ कॉर्डियोलॉजिस्ट्स ने उन्हें दुनिया के प्रमुख चिकित्सक के रूप में मान्यता दी थी। 2008 में टेक्सास मंथली में उन्हें ‘सुपर डॉक्टर’ करार दिया था।डॉ. गदासल्ली का अंतिम संस्कार बुधवार को ओडेसा में होने की संभावना है। इस घटना से शहर के लोग स्तब्ध हैं। यह शहर लॉरा और जॉर्ज बुश का गृहनगर है और यहां लगभग ढाई लाख लोग रहते हैं।

Check Also

अमेरिका के कैलिफोर्निया में आठ महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के चार लोग अगवा

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार लोगों को अगवा कर लिया गया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *