खाने के सामान के लिए विमान को बीच में घुमाया

unitedairlines700

शिकागो जा रही एक उड़ान में बीच रास्ते में एक व्यक्ति ने विमान में यात्रियों को खाने के लिए दिया जाने वाला अतिरिक्त सामान मांगा और नहीं देने पर शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ा कि विमान को आयरलैंड के बेलफास्ट हवाईअड्डे की तरफ मोड़ देना पड़ा, जिससे एयरलाइन को 3,50,000 पाउंड का भारी भरकम नुकसान हुआ।विमान की सुरक्षा खतरे में डालने, विमान में उत्पात मचाने और चालक दल की एक महिला सदस्य के साथ बदसुलूकी करने के आरोपों को लेकर अमेरिका में बर्केले, कैलिफोर्निया के रहने वाले जेरेमिया माथिस थेड (42) को आयरलैंड के कोलेरैन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया।

बेलफास्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट कांस्टेबुलरी के कांस्टेबल विलियम रोबिनसन ने कहा कि थेड के व्यवहार के कारण पायलट को उड़ान को मोड़ना पड़ा। वह लगातार मेवे और अन्य खाने का सामान मांग रहा था और मांग पूरी नहीं होने पर उसने उत्पात मचाया।एयरलाइन के कर्मचारियों ने शुरू में उसकी मांग मानी, लेकिन उसने फिर खाने के लिए मांगा तो स्टाफ ने उससे कहा कि अन्य यात्रियों को देने के बाद यदि बचेगा तो उसे दिया जाएगा, लेकिन वह झगड़ा करने लगा।बेलफास्ट टेलीग्राफ अखबार की खबर के अनुसार पुलिस अधिकारी ने कहा कि पायलट ने 50,000 लीटर अतिरिक्त ईंधन खर्च करके विमान को सुरक्षित उतारा। विमान को मोड़ने के कारण एयरलाइन को 3,00,000 से 3,50,000 पाउंड का नुकसान हुआ।

 

Check Also

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार आज लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा

आज ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *