अमेरिकी सिंगर अरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में हुए आतंकी हमले में 19 लोगों की मौत

ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर  में आतंकी हमले में 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 50 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। हमला उस वक्त हुआ, जब यहां के मैनचेस्टर एरिना में अमेरिकी सिंगर अरियाना ग्रांडे का कॉन्सर्ट चल रहा था। ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने एक बयान में कहा कि यह आतंकी हमला है। नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की है। जुलाई 2007 के बाद हुआ ये सबसे बड़ा हमला है, जब लंदन में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। 

यह हमला मैनचेस्टर एरिना में टिकट विंडो के पास हुआ। ऐसा कहा जा रहा है कि ब्लास्ट तब हुआ जब शो में आखिरी गाने पर परफॉर्मेंस चल रहा था। ब्रिटेन में उस वक्त रात के करीब 10:35 बज रहे थे।इस एरिना के पास विक्टोरिया रेलवे स्टेशन है। वहीं पास में नेशनल फुटबॉल म्यूजियम भी है। यह काफी बिजी इलाका है।मैनचेस्टर एरिना यूरोप का सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम है। यह 1995 में खुला था। यहां कई बड़े कॉन्सर्ट और स्पोर्ट्स गेम्स का आयोजन होता रहता है। कॉमनवेल्थ गेम्स भी यहां हो चुके हैं।

आतंकवादियों ने मैनचेस्टर एरिना में अमेरिकन पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट को निशाना बनाया। प्रोग्राम में उस वक्त करीब 10,000 लोग मौजूद थे। इस एरिना की कैपिसिटी 21,000 है। इस कॉन्सर्ट में ज्यादातर यूथ थे। मारे गए लोगों के बारे में पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। सिंगर ग्रांडे के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि वो इस हमले में सुरक्षित हैं।

वैसे, इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है।इस हमले के बाद पीएम थेरेसा ने अपना इलेक्शन कैम्पेन रोक दिया है। इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है।ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, दो धमाके होने की खबर है। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस इसे आतंकी हमला मानकर चल रही है। पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है। विक्टोरिया रेलवे स्टेशन पर रेल की आवाजाही को भी बंद कर दिया है।

कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने दो तेज धमाकों की आवाज सुनी। एक शख्स ने बताया बहुत तेज ब्लास्ट हुआ और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। हम सब वहां से बाहर की ओर दौड़े।22 साल के एक चश्मदीद ने बीबीसी को बताया सभी भाग रहे थे। कुछ लोग चिल्ला रहे थे कि उन्होंने ब्लड देखा, जबकि दूसरे कुछ लोग कह रहे थे कि ये बैलून के फटने की आवाज थी।

एरिना के नजदीक रहने वाली सूजी मिशेल ने बताया उनका फ्लैट एरिना के पास ही है। धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर आईं तो देखा कि बड़ी तादाद में लोग इधर-उधर भाग रहे थे।कॉन्सर्ट में मौजूद इसाबेल हॉजंस ने स्काई न्यूज को बताया कि हर कोई डरा हुआ चीखता-चिल्लाता इधर-उधर भाग रहा था। ब्लास्ट के बाद पूरा गलियारा धुएं से भर गया।

Check Also

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार आज लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा

आज ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *