दक्षिण कोरिया में मर्स वायरस का कहर

south-koria

दक्षिण कोरिया में वायरस की चपेट में अब तक 87 लोग आ चुके हैं। छह की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मर्स पीडि़त 80 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को दाएजियान में मौत हो गई। इस बीच, हालात का जायजा लेने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक टीम दक्षिण कोरिया पहुंच गई है। एहतियात के तौर पर 2000 स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। लगभग 25 सौ लोग निगरानी में रखे गए हैं। इनका देश के 24 अस्पतालों के अलग-थलग वार्डों में इलाज चल रहा है। इस कोरियाई देश में संक्रमण का पहला मामले इसी साल 20 मई को सामने आया था। वायरस के बढ़ते प्रकोप का असर दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ने का अंदेशा है।

बार्कले ने अर्थव्यवस्था को दो अरब डॉलर (करीब 12,800 करोड़ रुपये) के नुकसान का अनुमान लगाया है। पांच से सात जून के बीच 25 हजार से ज्यादा विदेशी सैलानियों ने इस देश की यात्रा रद कर दी है। मलेशिया, हांगकांग ने नागरिकों को दक्षिण कोरिया नहीं जाने की सलाह दी है। चीन, कंबोडिया, वियतनाम ने यहां से आने वाले लोगों की सख्त स्वास्थ्य जांच का आदेश दिया है। सिंगापुर ने शैक्षणिक यात्रा रद कर दी है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *