यमन में कार में बम विस्फोट

car-bombing

यमन में सेना के एक अस्पताल के पीछे एक कार बम विस्फोट किया गया जिसमें नागरिकों सहित दर्जनों लोगों के हताहत होने की खबर है। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यमन के हुथी विद्रोहियों ने एक आधिकारिक बयान में कल बताया कि उन्होंने सउदी अरब पर एक स्कड मिसाइल दागी। गर्मी के मौसम में सउदी नीत गठबंधन और विद्रोहियों के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से यह इस तरह का दूसरा हमला है। हुथी विद्रोहियों के करीबी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सना में हुथी नेताओं के कई घर हैं जिन्हें निशाना बनाने के लिए विस्फोट किया गया।

विस्फोट के बाद हुथी विद्रोहियों ने इलाके को घेर लिया और वहां एम्बुलेन्स सहित किसी को भी जाने से रोक दिया। एसआईटीई इंटेलिजेन्स ग्रुप की निगरानी सेवा के अनुसार, इस्लामिक स्टेट की सना शाखा ने ट्विटर पर सैन्य अस्पताल के समीप खड़ी कार में विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।विद्रोहियों ने सितंबर से राजधानी पर कब्जा कर लिया था। मार्च में सउदी नीत और अमेरिका समर्थित गठबंधन ने विद्रोही बलों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …