पाकिस्तान में गैस की पाइप लाइन बिछाएगा रूस

gas-pipeline

रूस अब पाकिस्तान में गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए दो अरब डॉलर (करीब 127.86 अरब रुपए) का सौदा कर सकता है। पाइप लाइन के जरिए कराची से लाहौर तक तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) पहुंचाई जाएगी।भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध के दौरान रूस (उस समय सोवियत संघ) भारत के साथ था और अमेरिका पाकिस्तान के साथ। उसके बाद रूस का पाकिस्तान की तरफ यह पहला झुकाव है। पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा, “हम रूस के साथ एलएनजी पाइपलाइन के लिए बातचीत का इंतजाम कर रहे हैं। यह बातचीत प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अगले महीने रूस दौरे के समय हो सकती है।”

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …