बच्चों को तेजी से चपेट में ले रहा है कोरोना का नया स्ट्रेन

कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. ये न सिर्फ बच्चों को संक्रमित कर रहा है, बल्कि तेजी से फैल भी रहा है. सिंगापुर सरकार ने कहा है कि भारत में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए कहीं अधिक खतरनाक साबित हो रहा है.

सिंगापुर के शिक्षामंत्री चैन चुन ने कहा कि कोरोना वायरस के म्यूटेट वर्जन खतरनाक साबित हो रहे हैं. ये किशोरों और बच्चों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिंगापुर सरकार अब देश में किशोरों के लिए भी वैक्सीनेशन की योजना पर काम कर रही है.

सिंगापुर में 38 केस मिले, जबकि अगले ही दिन सोमवार को 333 नए मामले दर्ज किये गए. इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य व्यवस्था को हाई अलर्ट पर कर दिया गया. रविवार को आए 38 मामलों में 4 बच्चे भी शामिल हैं.

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा कि भारत मैं मिला कोरोना का नया स्ट्रेन बी.1.617 बच्चों पर ज्यादा असर डाल रहा है. इसकी वजह से सरकार ने प्राइमरी और सेकंडरी लेवल से स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है, ताकि कोकोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके.

सिंगापुर में अबतक 61000 मामले कोकोना वायरस से संक्रमण के सामने आ चुके हैं. इसकी वजह से 31 लोगों की मौत हुई है. सिंगापुर में लोगों के इकट्ठे होने पर रोक लगा दी गई है तो जिम बंद कर दिए गए हैं. यही नहीं, रेस्टोरेंट भी अभी सिर्फ होम डिलीवरी सेवा ही दे पा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये मुश्किल समय है. लेकिन हम सिंगापुर को सुरक्षित बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. सिंगापुर में मई के दूसरे सप्ताह के बाद 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाने लगी है.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *