अफगानिस्तान का पाकिस्तान पर आरोप

syria-blast

राजधानी काबुल 7 अगस्त को एक के बाद एक चार धमाकों से दहल उठी। पहला धमाका तड़के भीड़भाड़ वाले शाह शहीद इलाके में हुआ। सैन्य छावनी के पास आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे ट्रक को उड़ा दिया। इससे 15 लोगों की मौत हो गई और 248 अन्य घायल हो गए। दूसरा धमाका शाम के समय पुलिस अकादमी के बाहर हुआ। यहां 20 रंगरूटों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। इसके कुछ घंटों बाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दो धमाके हुए। चश्मदीदों के अनुसार एक धमाका मादक पदार्थ निषेध मंत्रालय और दूसरा नाटो बलों के शिविर के पास हुआ। अफगानिस्तान ने इन धमाकों के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है।अफगानिस्तान के सुरक्षा सचिव हसीब सिद्दीकी ने कहा कि इन धमाकों के पीछे आईएसआई के साथ ही हक्कानी नेटवर्क की भी भूमिका है। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इन मामले को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

काबुल पुलिस के प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान रहीमी ने बताया कि सैन्य छावनी के पास हुआ धमाका इतना जर्बदस्त था कि मौके पर 10 मीटर गहर गड्ढा हो गया। छावनी की दीवार सहित आसपास की कई इमारतें ढह गईं। शहर के दूसरे इलाकों में भी धमाके की जोरदार आवाज सुनाई दी। जिस वक्त धमाका हुआ ज्यादातर लोग नींद में थे। उन्होंने मरने वालों की तादाद बढऩे की आशंका जताई है। घायलों में 47 महिलाएं और 33 बच्चे हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है। दूसरी ओर, हवाई अड्डे के पास खबर लिखे जाने तक गोलीबारी की आवाज सुनाई पड़ रही थी।अफगान तालिबान के प्रमुख मुल्ला उमर की मौत की घोषणा के बाद अफगानी राजधानी में पहली बार धमाके किए गए हैं। खबर लिखे जाने तक किसी गुट ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली थी।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …