उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग ने कराया उप प्रधानमंत्री का क़त्ल

Kim-Jong

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने उप प्रधानमंत्री चोई योंग गोन को भी मौत के घाट उतरवा दिया है। माना जा रहा है कि किम की नीतियों के प्रति असंतोष जाहिर करने पर उन्हें यह सजा दी गई। दक्षिण कोरिया की यानहाप न्यूज एजेंसी ने बुधवार को एक सूत्र के हवाले से इस बारे में दावा किया। एजेंसी का कहना है कि किम की नीतियों की आलोचना करने पर चोई को मई में ही फायरिंग स्क्वॉड द्वारा मार डाला गया। उन्होंने 2014 में उप प्रधानमंत्री का पद संभाला था। वह देश के सरकारी टीवी चैनल पर आखिरी बार दिसंबर में पूर्व नेता किम जोंग-द्वितीय की बरसी पर दिखाई दिए थे।

दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि उनका देश चोई मामले में किसी भी बदलाव पर हरसंभव नजर रख रहा है। अगर चोई की मौत की पुष्टि होती है तो ये इस साल ऐसा दूसरा मामला होगा। अप्रैल में रक्षा मंत्री योंग चोल को एंटी एयरक्राफ्ट गन से उड़ा दिया गया था। उन्हें अवहेलना और सैन्य रैली के दौरान ऊंघने पर यह सजा दी गई थी। हालांकि उत्तर कोरिया की ओर से योंग चोल को मृत्युदंड दिए जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई लेकिन उनकी जगह पाक योंग सिक की नियुक्ति की घोषणा जुलाई में की थी।

योंग चोल को मारे जाने की खबर मई में दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने दी थी। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने फूफा जांग सोंग थेक को दिसंबर, 2013 में मरवा दिया था। उन्हें खूंखार कुत्तों के सामने फेंक दिया गया था। उन पर देशद्रोह और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। 

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …