व्हाइट हाउस में बम की अफवाह से मचा हड़कम्प

white-house

कानून प्रवर्तन एजेंसियों को फोन पर बम की धमकी मिलने के बाद राष्ट्रपति के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन के बीच से व्हाइट हाउस संवाददाताओं को मीडिया ब्रीफ्रिंग कक्ष से बाहर निकाला गया। सीक्रेट सर्विस के अधिकारी संवाददाताओं को कल निकटवर्ती आइजनहावर एग्जीक्यूटिव बिल्डिंग में ले गए। व्हाइट हाउस के सुरक्षित पाए जाने पर करीब आधे घंटे बाद संवाददाताओं को व्हाइट हाउस और प्रेस ब्रीफिंग कक्ष में फिर से जाने की अनुमति दी गई।

सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा संबंधी जांच के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने ओवल कार्यालय के भीतर रहे और प्रथम महिला मिशेल ओबामा एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य व्हाइट हाउस में रहे। सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ब्रायन लियरी बताया कि ‘टेलीफोन पर व्हाइट हाउस के ब्रीफिंग कक्ष में बम होने की मिली धमकी’ के कारण संवाददाताओं को बाहर निकाला गया।सीक्रेट सेवा ने बताया कि इसके बाद ब्रीफिंग कक्ष की एहतियातन जांच की गई। ब्रीफिंग कक्ष में बैठे लोगों को ही बाहर निकाला गया था।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *