अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में एक पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बुधवार को लोकल टीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एमट्रैक नॉर्थ ईस्ट रीजनल ट्रेन 188 वॉशिंगटन डीसी से न्यू यॉर्क सिटी जा रही थी। इसमें 243 पैसेंजर सवार थे। मंगलवार रात फिलाडेल्फिया के पोर्ट रिचमंड इलाके में ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलाडेल्फिया के मेयर माइकल नटर के मुताबिक, यह एक बहुत ही भीषण हादसा है।
मैंने अपनी जिंदगी में कभी इस तरह का हादसा नहीं देखा। ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन एमट्रैक ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रहा है। जिस जगह पर यह घटना हुई है, उसे फ्रैंकफोर्ड जंक्शन के नाम से जाना जाता है और यहां एक बहुत बड़ा मोड़ है। बचाव अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन की 8 से 10 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में घायल लोगों को पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जिनमें 6 की हालत नाजुक है।