पाक में लू से अबतक 1300 के करीब मौत

pakistan

कराची शहर में तापमान बढ़ने से रविवार को 26 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1300 के करीब पहुंच गई.लोगों को एक सप्ताह से चल रही लू का सामना करने में बहुत दिक्कत हो रही है और जनजीवन प्रभावित हुआ है.मौसम के जानकारों ने पूर्वानुमान लगाया है कि कराची में अगले कुछ दिन में तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है. पिछले सप्ताह शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक गया था.
      
सिंध के स्वास्थ्य मंत्री जाम महताब ने पुष्टि की कि सिंध प्रांत में लू से हुईं करीब 1300 मौतों में से करीब 35 प्रतिशत महिलाएं हैं.महताब ने कहा कि मरने वालों में करीब 25 प्रतिशत बेघर लोग हैं जबकि कुछ सड़कों पर रहने वाले नशे के आदी लोग हैं.

 

Check Also

How to download apk One xBet on iphone?

How to download apk One xBet on iphone?