ईरान और अन्य देशों के बीच परमाणु बार्ता

iran_131124620x413

ईरान और बडी महाशक्तियों ने रविवार को अपनी गहन बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि ऐतिहासिक परमाणु करार करने की तेजी से पास आती समयसीमा तक काम पूरा नहीं होने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें बड़े मतभेदों को दूर करने के लिए और जूझना पड़ रहा है।वियना में अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार की समयसीमा से कुछ दिन ज्यादा ही लगेंगे और ईरान का कहना है कि लंबे विस्तार पर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि इस बीच ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ को परामर्श के लिए तेहरान लौटना है। हालांकि अमेरिका ने कहा कि यह चिंता की बात नहीं है।ब्रिटिश विदेश मंत्री फिलिप हैमंड ने कहा कि वह अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी और अन्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत में शामिल हुए हैं।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …