सऊदी नागरिक ने किया था हमला

kubet-masjid-blast

शिया मस्जिद पर हुए एक आत्मघाती हमले के पीछे मौजूद हमलावर की पहचान सऊदी नागरिक के रूप में की है.इस विस्फोट में 26 लोग मारे गए थे.इस सिलसिले में कई लोगों की गिरफ्तारियों के बाद हमलावर की पहचान हुई है.शुक्रवार के विस्फोट में 227 नमाजी घायल भी हुए.इस्लामिक स्टेट संगठन से संबद्ध सउदी (तथाकथित नज्द प्रांत) संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली और हमलावर की पहचान अबू सुलेमान अल मुवाहीद के रूप में की. 
    
आधिकारिक कुना समाचार एजेंसी ने कुवैत के गृहमंत्रालय के एक बयान के हवाले से हमलावर का असली नाम फहद सुलेमान अब्दुलमोहसीन अल काबा बताया है.यह बताया गया है कि वह देश में कुवैत हवाईअड्डे से शुक्रवार को ही दाखिल हुआ था. उसकी एक तस्वीर में उसे एक दाढ़ी वाले एक युवा के रूप में दिखाया गया है जो पारंपरिक सउदी साफा बांधे हुए है.इससे पहले रविवार को मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया जो हमलावर को कुवैत शहर के अल इमाम अल सादी मस्जिद में लेकर गया था.    
    

 

Check Also

करीब 6.73 अरब रुपये में बिका दुबई का सबसे महंगा सिग्नेचर विला

दुबई के रियल एस्टेट बाजार में डबल सिग्नेचर विला कासा डेल सोल को एल्पागो प्रॉपर्टीज …