बीजेपी के राज में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है : कांग्रेस

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस विधायक द्वारा पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जवाब देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने इस साल के 6 महीनों में पेट्रोल-डीजल पर लगाए वेट टैक्स के जरिए जनता से 2,429 करोड़ रुपए वसूले हैं.

इस पर कांग्रेस ने कहा कि आम जनता पर महंगाई की मार जारी है, जनता के पैसों से सरकार अपना खजाना भरने में लगी हुई है.कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव के सवाल पर वित्त मंत्री ने लिखित में बताया कि पेट्रोल पर लगाए गए वेट टैक्स से सरकार ने जनवरी 2021 से जून 2021 तक 1033.76 करोड़ रुपए वसूले.

वहीं डीजल पर सरकार ने 1395.46 करोड़ रुपए वसूल किए. इस तरह सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कुल 2,429 करोड़ रुपए की वसूली की. वित्त मंत्री ने बताया कि 2020-21 में सरकार को पेट्रोल से 5,217.79 करोड़ और डीजल से 6690.50 करोड़ रुपए मिले थे.

बता दें कि राजधानी भोपाल में इस वक्त पेट्रोल 110.20 रुपए तो डीजल 98.67 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. लोगों का कहना है कि 100 रुपए में अब एक लीटर पेट्रोल भी नहीं मिल पाता है. पहले 100 रुपए के पेट्रोल में ज्यादा दूरी तय कर पाते थे, वहीं अब पेट्रोल डलवाने से पहले दो बार सोचना पड़ता है.

वित्त मंत्री ने बताया कि जून 2021 तक शराब पर लगाए गए वेट टैक्स से सरकार ने 151.68 करोड़ रुपए कमाए. जबकि 2020-21 में शराब पर लगे वेट टैक्स से सरकार ने जनता से 1183.58 करोड़ रुपए वसूले थे. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार इस वक्त पेट्रोल पर 33%, डीजल पर 23%, शराब पर 10% और रेस्टोरेंट में बिकने वाली शराब पर 18% वेट टैक्स लेती है.

सरकार द्वारा लगाए जा रहे वेट टैक्स पर कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के राज में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. आम जनता को राहत की जरूरत है, लेकिन सरकार सिर्फ खजाना भरने में लगी है.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि सरकार विधानसभा में महंगाई पर चर्चा नहीं करना चाहती है. सरकार के मंत्री महंगाई के लिए भी कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराते हैं, महंगाई सुरसा की तरह मुंह फैलाए हुए हैं. पता नहीं ये लोग सरकार चला रहे हैं या फिर सर्कस.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *