मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव में जीत के साथ आम आदमी पार्टी ने की एंट्री

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के पहले चरण के चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है, इन नतीजों के जरिए आम आदमी पार्टी ने राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। राज्य में पहले चरण में 11 नगर निगम सहित 133 नगरीय निकायों में छह जुलाई को मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना रविवार को हुई।

सिंगरौली नगर निगम के महापौर पद पर आप की रानी अग्रवाल ने जीत दर्ज की। राज्य में आप की अब तक की सबसे बड़ी जीत के दौर पर देखा जा रहा है। यहां आप ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरा जोर लगाया था और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी यहां प्रचार के लिए आए थे।

आप के नेता अक्षय हुंका ने बताया है कि राज्य के पहले चरण के नगरीय निकाय के चुनाव में एक महापौर के अलावा 17 पार्षद पद पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीते है। उन्होंने बताया कि, ग्वालियर जिले के डबरा में वार्ड पांच एवं 12, पिछोर में वार्ड एक एवं 10 भितरवार में वार्ड नौ, भिंड जिले के आलमपुर के वार्ड तीन , मुरैना पोरसा के वार्ड नौ , इसी तरह श्योपुर के वार्ड 14, कटनी विजयरघवगढ़ वार्ड पांच, शाजापुर वार्ड 27, ओरछा वार्ड तीन, रीवा नई गढ़ी से एक पार्षद और सिंगरौली पांच पार्षदों ने जीत दर्ज की है।

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *