100 मीटर बाधा दौड़ चैंपियन आस्ट्रेलिया की सैली पीयर्सन इस माह के शुरू में रोम डायमंड लीग में चोटिल होने से विश्व चैंपियनशिप से हट गई हैं.सिडनी से मिली जानकारी के अनुसार सैली को इस माह के शुरू में हुई रोम डायमंड लीग के दौरान बायें हाथ में चोट लग गई थी. 28 वर्षीय सैली ने वर्ष 2011 में स्प्रिंट बाधा दौड़ का विश्व खिताब अपने नाम किया था जबकि वह दो वर्ष बाद मास्को में अमेरिकन ब्रायना रोलिंस के बाद दूसरे स्थान पर रहीं थी.रोम में लगी चोट के बाद उनकी सर्जरी की गई थी लेकिन इसी सप्ताह इटली में उनका दूसरा आपरेशन भी किया जाएगा जिसके कारण वह विश्व चैंपियनशिप से हट गई हैं.
आस्ट्रेलियाई धाविका को रोम में गहरी चोट लगी थी और तुरंत बाद उनकी बांह बुरी तरह सूज गई थी जिसके बाद डाक्टरों ने भी उन्हें लेकर चिंता व्यक्त की थी. खुद सैली अपनी चोट को लेकर काफी चिंतित हैं और उन्हें डर है कि उनके हाथ को भविष्य में काफी नुकसान हो सकता है. डाक्टरों ने भी सैली की चोट के बाद कहा कि यह हड्डी में विस्फोट होने जैसी चोट थी.सैली ने गोल्ड कोस्ट में पत्रकारों से कहा, ‘मेरी हड्डी टूट गई है और इससे पहले तो कभी न ही मुझे टांके आयें और न ही मेरी सर्जरी हुई. अलग अलग देशों में मेरी सर्जरी हो रही है और यह मेरे लिये और भी परेशानी देने वाला है. लेकिन मैं मानती हूं कि मैं भाज्ञशाली हूं क्योंकि यदि मेरे टखने में चोट लगती तो मेरे लिये स्थिति अलग ही हो जाती.’
ओलंपिक पदक विजेता धाविका ने कहा,‘मैं बीजिंग में 22 से 30 अगस्त तक चलने वाली विश्व चैंपियनशिप से हटने पर बहुत ही निराशा महसूस कर रही हूं. लेकिन मुझे लगता है कि वर्ष 2003 के बाद से मुझे कोई ब्रेक भी नहीं मिला है तो ठीक है.’ सैली ने बीजिंग में 2008 ओलंपिक में रजत पदक जीता था. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह रियो ओलंपिक तक ठीक होकर ट्रैक पर लौट आएंगी.