मुशफिकर रहीम गेंदबाजी में सुधर चाहते है

musfikur-rahim

वर्षाबाधित एकमात्र टेस्ट में 400 से अधिक रन देने के लिये अपने गेंदबाजों से खफा बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम ने कहा कि उनके रवैये के चलते विरोधी बल्लेबाजों के लिये फील्ड तय करना मुश्किल हो गया था।मैच में करीब 250 ओवर का खेल नहीं हो सका लेकिन भारत ने पहली पारी में छह विकेट पर 462 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेशी टीम 256 रन पर आउट हो गई। मुशफिकर ने कहा कि उनके गेंदबाजों को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन करना ही होगा।

उन्होंने कल मैच के बाद कहा, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में गेंदबाज जब इस स्तर पर आता है तो वह कप्तान को अपनी रणनीति बताने में सक्षम होता है या वह यह बता सकता है कि वह बल्लेबाज को किस तरह की गेंद डालना चाहते हैं ताकि उसके अनुसार फील्ड लगाई जा सके। हमारे गेंदबाजों को इस पर मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, गेंदबाज को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि हम फील्ड उसके मुताबिक लगा सके। यदि हम फुल लैंग्थ गेंद के लिये फील्ड लगा रहे हैं और वह शॉर्टपिच डाल रहा है तो कप्तान बेवकूफ लगेगा।

बांग्लादेश के लिये शाकिब अल हसन ने 105 रन देकर चार विकेट लिये जबकि जुबैर हुसैन ने 113 रन देकर दो विकेट चटकाये। इन दोनों के अलावा कोई गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सका। मुशफिकर ने कहा, चार या साढे चार की औसत से प्रति ओवर रन नहीं लुटाये जा सकते। इसके बाद वापसी करना मुश्किल हो जाता है। यदि विरोधी टीम एक दिन में 300-350 रन बना लेती है तो मुश्किल हालात हो जाते हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में भी टीम की कमजोरी स्वीकार की। उन्होंने कहा, इस तरह के विकेट पर 30-40 रन बनाने के बाद आउट होना बड़ा अपराध है। 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *