भारतीय हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को शिवराज सरकार ने बनाया डीएसपी

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा रहे मध्य प्रदेश के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को प्रदेश सरकार ने DSP बना दिया है. विवेक सागर ने 3 अक्टूबर को राजधानी भोपाल स्थित पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर बतौर डीएसपी अपनी ज्वाइनिंग दी. विवेक सागर को DSP बनने पर सीएम शिवराज ने बधाई दी है.दरअसल हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को शिवराज सरकार ने डीएसपी बनाने की घोषणा की थी.

ऐसे में विवेक सागर को सरकार की तरफ से किया गया वादा पूरा किया गया है. आज ड्यूटी के पहले दिन जब विवेके सागर पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे तो इस मौके पर डीआईजी इरशाद वली, भोपाल आरआई सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने विवेक की डीएसपी पद पर ज्वाइनिंग की प्रक्रिया पूरी करवाई.

फिलहाल विवेक को एक स्टार लगाया गया है और परिवीक्षा अवधि पूरी होने के 2 साल बाद विवेक सागर को दो स्टार और मिलेंगे. वहीं ज्वाइनिंग लेने के बाद विवेक सागर टीम से जुड़ने के लिए बेंगलुरु रवाना हो गए.वहीं विवेक सागर को डीएसपी बनने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी. सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि ओलम्पियन और मध्य प्रदेश पुलिस के नये DSP विवेक सागर जी आपको वर्दी में देखना सुखद है.

मुझे विश्वास है कि आप खेल के साथ-साथ अपने कार्यों व जिम्मेदारियों से भी युवाओं को जीवन में सदैव सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा देते रहेंगे. आप आगे बढ़ते रहें, आनंदित रहें, शुभकामनाएं. विवेक सागर को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से भी सम्मानित किया गया था.

भोपाल के मिंटो हॉल में विवेक सागर के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उन्हें एक करोड़ रुपए का चेक दिया गया और साथ ही सीएम शिवराज ने विवेक सागर को मध्य प्रदेश पुलिस में डीएसपी बनाने का भी ऐलान भी किया. जो अब पूरा हो गया है.

विवेक मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. इटारसी तहसील के शिवनगर चांदौन गांव में उनका जन्म हुआ. उनके पिता रोहित प्रसाद सागर शिक्षक हैं. टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.

फिर ब्रॉन्ज मेडल मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए 4-3 से जीत दर्ज की और 41 साल बाद ओलिंपिक खेलों में भारत को हॉकी से कोई मेडल मिला. मध्य प्रदेश के विवेक ने अर्जेंटीना के खिलाफ गोल कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

विवेक सागर साल 2018 में फोर नेशंस टूर्नामेंट, कॉमनवेल्थ गेम्स, चैम्पियंस ट्रॉफी, यूथ ओलिंपिक, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, एशियन गेम्स और साल 2019 में अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट, आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज और फाइनल सीरीज भुवनेश्वर जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

एशियाड 2018 में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे. टीम के लिए मिडफिल्ड की पॉजिशन संभालने वाले हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर 62 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *